ETV Bharat / city

टाटनगर स्टेशन पर यात्रियों के लिए बनाए गए लग्जरी लॉज, चाय, कॉफी के साथ मसाज की है व्यवस्था

author img

By

Published : Dec 31, 2019, 5:24 PM IST

टाटनगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए लग्जरी लॉज बनाया गया है. जिससे यात्रियों को इंतजार करना आसान होगा. वहीं इस लॉज में कॉफी, स्नैक्स और टीवी देखने के साथ यात्री मसाज का भी आनंद ले सकेंगे.

Luxury Lodge built for passengers
स्टेशन पर लग्जरी लॉज

जमशेदपुरः टाटानगर रेलवे स्टेशन में यात्रियों को ट्रेन के इंतजार में थकान से राहत दिलाने के लिए लग्जरी वेटिंग लॉज खोला गया है. जहां कॉफी, स्नैक्स और टीवी देखने के साथ यात्री मसाज भी करा सकेंगे. रेलवे की इस नई सुविधा पर यात्रियों ने कहा है कि देश में ट्रेन से सफर करने वालों की संख्या बढ़ रही है, ऐसी सुविधा सभी स्टेशन पर होनी चाहिए.

देखें पूरी खबर

जमशेदजी टाटा के नाम से पहचान बनाने वाला टाटानगर रेलवे स्टेशन चक्रधरपुर रेल मंडल के मॉडल स्टेशन में से एक है. जहां आए दिन रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए नए-नए कदम उठाए जा रहे हैं.

अब टाटानगर स्टेशन पर ट्रेन के लेट होने पर यात्रियों को बेहतर माहौल में पूरी तरह आराम के साथ वक्त गुजारने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर लग्जरी वेटिंग लॉज बनाया गया है. जहां आने के बाद यात्री खुद को एयरपोर्ट के वेटिंग लॉज में बैठे होने का अहसास कर सकेंगे. हालांकि, रेलवे की इस नई व्यवस्था का संचालन निजी कंपनी कर रही है. लग्जरी वेटिंग लॉज में प्रवेश करने के लिए बिना प्लेटफॉर्म में गए बाहर से भी प्रवेश किया जा सकता है, इसके लिए दो मेन गेट बनाये गए हैं.

24 घंटे सेवा देने वाले वेटिंग लॉज में यात्रियों को ठंड में गर्मी और गर्मी के मौसम में ठंड का अहसास होगा. दो मंजिल वाले वेटिंग लॉज में 40 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था की गई है, जिसके लिए कुल 40 आरामदायक अत्याधुनिक सोफे लगाए गए हैं, जिनपर नंबर अंकित हैं. वेटिंग लॉज के इंचार्ज रिकास कुमार ने बताया कि यात्रियों को पहले दो घंटे के लिए 50 रुपये का शुल्क देना होगा उसके बाद प्रति घंटा 25 रुपये लगेंगे. ठहरने वाले यात्रियों का नाम उनका मोबाइल नंबर रजिस्टर में लिखने के बाद सीट नंबर की रसीद दी जाती है. वाईफाई के साथ स्नैक्स और कॉफी की व्यवस्था है, सीसीटीवी की निगरानी में पूरे वेटिंग लॉज को रखा गया है.

ये भी पढ़ें- घने कोहरे के कारण दिल्ली में लो हुई विजिबिलिटी, दिल्ली से रांची आने वाली कई विमानें रद्द

लॉज में टीवी का आनंद लेने के साथ थकान दूर करने के लिए मसाजर चेयर लगाया गया है. जिसका लाभ लेने के लिए 15 मिनट का शुल्क सौ रुपये देने होंगे. इस नई व्यवस्था की यात्रियों ने सराहना की है. यात्री अभिषेक ने कहा है कि पहली बार ऐसी व्यवस्था देखने को मिली है, यहां हाई क्लास व्यवस्था की गई है.

बड़े बुजुर्ग और महिला यात्रियों ने कहा है कि ऐसा कहीं देखने को नहीं मिला है, सुरक्षित और एयरपोर्ट वाली व्यवस्था है. ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ऐसी व्यवस्था सभी स्टेशन पर होनी चाहिए. जहां बिना थकान के इंतजार के बाद यात्रा कर सके.

Intro:जमशेदपुर।


टाटानगर रेलवे स्टेशन में यात्रियों को ट्रेन के इंतज़ार में थकान से राहत दिलाने के लिए लक्ज़री वेटिंग लॉन्ज खोला गया है ।जहां कॉफी स्नैक्स और टीवी देखने के साथ यात्री मसाज भी करा सकेंगे।रेलवे की इस नई सुबिधा पर यात्रियों ने कहा है कि देश मे ट्रेन से सफर करने वालों की संख्या बढ़ रही है ऐसी सुबिधा सभी स्टेशन पर होना चाहिए



Body:जमशेदजी टाटा के नाम से पहचान बनाने वाला टाटानगर रेलवे सटेशन चक्रधरपुर रेल मंडल का मॉडल स्टेशन में एक है जहां आये दिन रेलवे द्वारा यात्रियों की सुबिधा के लिए नए नए सिस्टम इजात किये जा रहे है ।
अब टाटानगर स्टेशन में ट्रेन के आने में विलंब होने पर यात्रियों को बेहतर माहौल में पूरी तरह आराम के साथ वक्त गुजारने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर लक्ज़री वेटिंग लॉन्ज बनाया गया है ।जहां आने के बाद यात्री खुद को एयरपोर्ट के वेटिंग लॉन्ज में बैठे होने का अहसास कर सकेंगे।
हालांकि रेलवे की इस नई व्यवस्था का संचालन निजी कंपनी कर रही है ।
लक्ज़री वेटिंग लॉन्ज में प्रवेश करने के लिए बिना प्लेटफॉर्म में गए बाहर से भी प्रवेश किया जा सकता है दो मुख्य द्वार बनाये गए है।
24 घण्टे सेवा देने वाला वेटिंग लॉन्ज में यात्रियों को ठंडक में गर्मी और गर्मी के मौसम में ठंडक मिलेगा। दो मंजिला वाले वेटिंग लॉन्ज में 40 यात्रियों बैठने की व्यवस्था है जिसके लिए कुल 40 आरामदायक अत्याधुनिक सोफे लगाए गए है जिनपर नम्बर अंकित है।
वेटिंग लॉन्ज के इंचार्ज रिकास कुमार ने बताया कि यात्रियों को पहले दो घण्टे के लिए 50 रुपये का शुल्क देना होगा उसके बाद प्रति घण्टा 25 रुपये लगेंगे।ठहरने वाले यात्रियों का नाम उनका मोबाइल नंबर रजिस्टर में लिखने के बाद सीट नंबर का रसीद दिया जाता है।वाईफाई के साथ स्नैक्स और कॉफी की व्यवस्था है सीसीटीवी की निगरानी में पूरा वेटिंग लॉन्ज है।
बाईट रिकास कुमार इंचार्ज

टीवी का आनंद लेने के साथ थकान दूर करने के लिए मसाजर चेयर लगाया गया है जिसका लाभ लेने के लिए 15 मिनट का शुल्क सौ रुपये देने होंगे।
इस नई व्यवस्था का यात्रियों ने सराहना की है यात्री अभिषेक ने कहा है कि पहली बार ऐसी व्यवस्था देखने को मिला है हॉइ क्लास व्यवस्था है ।
बाईट अभिषेक यात्री
बड़े बुजुर्ग और महिला यात्रियों ने कहा है कि ऐसा कहीं देखने को नही मिला सुरक्षित और एयरपोर्ट वाली व्यवस्था है ।ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ऐसी व्यवस्था सभी स्टेशन पर होना चाहिए जहां बिना थकान के इंतज़ार के बाद यात्रा कर सके ।
बाईट शब्बीर अहमद यात्री
बाईट शहिस्ता महिला यात्री



Conclusion:बहरहाल बदलते समय के साथ रेलवे द्वारा यात्रियों के लिए दी जाने वाली नई सुबिधाओं से यह कहा जा सकता है कि भारतीय रेल का स्वरूप अब बदलने लगा है ।

जितेंद्र कुमार ईटीवी भारत जमशेदपुर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.