ETV Bharat / city

सेंट्रल जेल में स्थापित मूर्ति का विसर्जन, बंदियों ने मां को दी विदाई, गाने की धुन पर खूब थिरके पुलिसकर्मी

author img

By

Published : Oct 5, 2022, 5:49 PM IST

Updated : Oct 6, 2022, 9:56 AM IST

जमशेदपुर सेंट्रल जेल में स्थापित मूर्ति का विसर्जन किया (Immersion of idol installed in Jamshedpur Central Jail) गया. इस दौरान बंदियों ने मां को विदाई दी. विसर्जन के दौरान जेलकर्मियों ने जमकर डांस किया.

Jamshedpur Central Jail
जमशेदपुर सेंट्रल में स्थापित मूर्ती का विसर्जन

जमशेदपुरः शारदीय नवरात्रि के अवसर पर घाघीडीह सेंट्रल जेल में मां दुर्गा पूजा पूजा धूमधाम से मनाया गया. विजयादशमी के दिन मां की मूर्ति को जेल के अंदर ले जाया गया, जहां बंदियों ने मां को प्रणाम कर विदाई दी. इसके बाद मूर्ति विसर्जन (Immersion of idol installed in Jamshedpur Central Jail) की प्रक्रिया शुरू की गई. इस दौरान जेलकर्मियों ने जमकर डांस किया.

यह भी पढ़ेंः सुहागिन महिलाओं ने खेला सिंदूर का खेल, मां दुर्गा को दी विदाई

जेल अधीक्षक ने बताया कि दो साल बाद इस साल धूमधाम से पूजा की गई है. उन्होंने कहा कि सब पर कृपा बनी रहे इसकी कामना की गई है. उन्होंने कहा कि मूर्ति विसर्जन से पहले बंदियों को दर्शन के लिए मां की प्रतिमा को वाहन से जेल के अंदर ले जाया गया और सभी वार्ड में भ्रमण कराया गया. इस दौरान बंदियों ने हाथ जोड़ कर मां से आशीर्वाद लिया. इस दौरान जेल अधीक्षक नरेंद्र प्रसाद सिंह और जेलर अजय श्रीवास्तव मौजूद रहे.

देखें वीडियो

ढाक और गाने की धुन पर जेलकर्मियों ने जमकर डांस किया. इसमें महिला जेलकर्मी भी शामिल थी. अधीक्षक नरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि सरकारी गाइडलाइन के तहत इस साल दुर्गा पूजा धूमधाम मनाई गई है. जेलकर्मियों के सहयोग से इस पूजा का आयोजन किया गया था. पूजा के दौरान बाहरी लोगों के साथ साथ बंदियों के बीच प्रसाद वितरण किया गया.

Last Updated :Oct 6, 2022, 9:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.