ETV Bharat / city

घाघीडीह सेंट्रल जेल में जेलकर्मियों ने फुलों से मनायी होली, पुरानी परंपरा 'होलइया' का किया गया आयोजन

author img

By

Published : Mar 9, 2020, 7:53 AM IST

जमशेदपुर के घाघीडीह सेंट्रल जेल में जेलकर्मियों ने फुलों से होली मनायी. इस दौरान होलइया का आयोजन किया गया. जेल के अधीक्षक ने बताया कि होलइया पुरानी परंपरा है जो आजकल देखने और सुनने को नहीं मिलती.

Holi Milan Celebration in Ghaghidih Central Jail Jamshedpur
जेलकर्मियों ने फुलों से मनायी होली

जमशेदपुरः घाघीडीह स्थित सेंट्रल जेल के कर्मियों ने जेल परिसर में बंदियों के उगाए गए फूलों से होली उत्सव मनाया. होली उत्सव में घाघीडीह सेंट्रल जेल के अधीक्षक जेलर और जेल कर्मियों ने एक दूसरे पर फूल बरसा कर होली का आनंद लिया. वहीं, इस उत्सव में होली में पुरानी परंपरा होलइया का आयोजन किया गया जिसमें ढोलक झाल बजाकर होली के गीतों पर जेलकर्मियों ने जमकर आनंद लिया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-चतरा वासियों के संग होली के रंग में रंगे मंत्री सत्यानंद भोक्ता, हुआ धमाल

इस आयोजन में जेलकर्मी के परिवार वाले भी शामिल हुए. मौके पर जेल अधीक्षक और जेलर ने भी होलइया का आनंद लिया. घाघीडीह सेंट्रल जेल के अधीक्षक सत्येंद्र चौधरी ने बताया कि आज के दिनों में डीजे और टेप के गीतों पर लोग होली मना रहे हैं जबकि होली में होलइया पुरानी परंपरा है जो लुप्त होती जा रही है. आज यह देखने और सुनने को नहीं मिलता. इस परंपरा को बरकरार रखने के लिए होलइया का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि हमारे देश में धार्मिक स्थल पर फूलों से होली खेली जाती है और वर्तमान में कोरोना वायरस को देखते हुए जेल में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध फूलों से होली मनायी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.