ETV Bharat / city

जमशेदपुर: बन्ना गुप्ता ने MGM अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, मरीजों से की मुलाकात

author img

By

Published : Mar 1, 2020, 11:45 PM IST

जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पहुंचे और अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बन्ना गुप्ता ने कई वार्डो में जाकर मरीजों से मुलाकात की और जानकारी ली.

Health Minister Banna Gupta
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

जमशेदपुर: स्वास्थ्य सह आपदा मंत्री बन्ना गुप्ता रविवार की रात आठ बजे के लगभग एमजीएम अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बन्ना गुप्ता ने कई वार्डो में जाकर मरीजों से भेट कर ताजा हालत पर जानकारी ली. बन्ना गुप्ता करीब एक घंटे तक अस्पताल में रहे.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बिना किसी लाव लश्कर के साथ एमजीएम अस्पताल पहुंचे. सबसे पहले वहां वो इमरजेंसी वार्ड में गए. जहां उन्होंने डॉक्टरों को मरीज को देखते पाया. उसके बाद वे कैंटीन गए जहां उन्होंने खिचड़ी को भी चखा. उस दौरान उन्होंने मरीजों को मिलने वाले मैनू चार्ट की भी जानकारी ली. खिचड़ी चखने के बाद वे सीधे वे बर्न वार्ड गए. वहां भी मरीजों से मिलकर उनके इलाज के सबंध में जानकारी ली.

ये भी देखें- हजारीबाग: 3 मार्च को पेश होगा झारखंड का बजट, जानिए युवाओं की क्या है उम्मीद

अस्पताल घूमने के बाद उन्होंने कहा कि अस्पताल निरीक्षण का मुख्य कारण यह है कि वे देखना चाह रहे हैं कि अस्पताल की व्यवस्था में कितना बदलाव आया है. उन्होंने अस्पताल निरीक्षण के बाद बताया कि अस्पताल में काफी सुधार हुआ है, अभी और सुधार होने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि उनका निरीक्षण जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.