नवरात्रि के रंग में रंगा जमशेदपुर, लोग सादगी से कर रहे हैं पूजा

author img

By

Published : Oct 13, 2021, 9:11 AM IST

Updated : Oct 13, 2021, 1:21 PM IST

durga puja celebration in jamshedpur
नवरात्रि के रंग में रंगा जमशेदपुर ()

जमशेदपुर में दुर्गा पूजा की धूम है. शहर में कई पंडाल बने हैं. जहां भक्त माता के दर्शन को पहुंच रहे हैं. हालांकि इस बार का आयोजन पहले से अलग है.

जमशेदपुर्ः लौहनगरी में दुर्गा पूजा सादगी के साथ मनाया जा रहा है. शहर में भव्य तरीके से आकर्षक पंडाल बनाकर पूजा करने वाली पूजा कमेटी सरकारी गाइड लाइन का पालन कर पूजा का आयोजन कर रही है. मां के दर्शन के लिए श्रद्धालु पंडाल में आने लगे हैं. उनका कहना है कोरोना खत्म होगा और आने वाले वर्ष में भव्य तरीके से पूजा होगी.

ये भी पढ़ेंः नवरात्र में फूल लोढ़ी परंपरा नारी शक्ति का उदाहरण, महिलाओं के लिए है खास महत्व


जमशेदपुर में सौ से ज़्यादा पूजा कमेटी द्वारा दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है. जिनमें कई कमेटी द्वारा भव्य तरीके से विशाल आकर्षक पंडाल बनाकर मां की भव्य प्रतिमा के साथ पूजा का आयोजन किया जाता है. जिसे देखने के लिए बंगाल, बिहार, ओडिशा और झारखंड के अन्य जिला से श्रद्धालु आते हैं. इधर कोरोना काल के कारण 2020 में पूजा साधारण तरीके से की गई थी. जबकि 2021 में कोविड के आंकड़े को देखते हुए सरकार द्वारा कुछ छूट दी गई है. जिसके तहत छोटे पंडाल में सिर्फ 5 फीट ऊंची मूर्ति रखकर पूजा की जा रही है. ईटीवी भारत की टीम ने शहर के प्रमुख पूजा पंडालों का जायजा लिया.

देखिए पूरी खबर


बिष्टुपुर के रानीकुदर में हिंद क्लब द्वारा ऊंचा आकर्षक पंडाल बनाया जाता है. लेकिन इस साल कोरोना के कारण गाइड लाइन के तहत साधारण तरीके से पंडाल बनाकर पूजा किया जा रहा है. भुइयांडीह पूजा कमेटी द्वारा पंडाल में मां के दर्शन के बाद श्रद्धालुओं को सरकार की योजनाओं से अवगत कराया जा रहा है. कमेटी के लाइसेंसधारी बलदेव बताते है कि इस साल सरकार द्वारा जारी निर्देश के साथ पूजा कर रहे हैं.


सिदगोड़ा मैदान में इतिहास को बताने वाला पंडाल बनाया जाता था, लेकिन इस साल श्रद्धालु गाइड लाइन के तहत सादगी से मां के दर्शन कर रहे हैं. श्रद्धालुओ में भी थोड़ी निराशा देखने को मिली. उनका कहना है कि मजा नहीं आ रहा है लेकिन माँ से प्रार्थना किये हैं कि कोरोना को खत्म करे. जिससे आगामी वर्ष धूमधाम से पूजा का आंनद ले सके. बिना मेला के पूजा अच्छी नहीं लगती. वहीं कमेटी के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह बताते हैं इस साल सावधानी बरतनी है.

सभी पूजा पंडाल में पुलिस बल तैनात हैं. साउंड सिस्टम का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. मास्क पहनकर लोग मां के दर्शन कर रहे हैं. काशीडीह दुर्गा पूजा मैदान में बिना मेला के पूजा का आयोजन किया गया है. ढाकी की धुन पर श्रद्धालु मां के दर्शन कर रहे हैं. कमेटी के संरक्षक अभय सिंह ईटीवी भारत के माध्यम से अपील करते हैं कि जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं ली है वे जल्द से जल्द वैक्सीन ले ले. जिससे कोरोना संक्रमण को खत्म कर आगामी वर्ष बेहतर तरीके से धूमधाम से मेला के साथ पूजा का आयोजन करेंगे.

Last Updated :Oct 13, 2021, 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.