ETV Bharat / city

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: जमशेदपुर में डॉ. अजय कुमार ने कहा- नहीं लड़ूंगा इस बार चुनाव

author img

By

Published : Nov 11, 2019, 8:25 AM IST

Updated : Nov 11, 2019, 9:49 AM IST

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने जमशेदपुर पहुंचने के बाद अपने समर्थकों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार वो चुनाव नहीं लड़ेंगे.

डॉ अजय कुमार

जमशेदपुर: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय कुमार ने जमशेदपुर पहुंचने के बाद अपने समर्थकों के साथ बैठक की. डॉ. अजय कुमार ने कहा कि इस बार वो चुनाव नही लड़ेंगे. उन्होंने शिक्षित युवाओं को पार्टी में शामिल होकर चुनाव लड़ने की अपील की है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों के संदर्भ में बातचीत करते हुए उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस बार वो चुनाव नहीं लड़ेंगे, संगठन को मजबूत करेंगे. अपने बदलते राजनैतिक सफर के संदर्भ में उन्होंने कहा कि झारखंड विकास मोर्चा एक अच्छी पार्टी है, लेकिन राष्ट्रीय हित को देखते हुए वो कांग्रेस में शामिल हुए. हालांकि वहां एक बाहुबली पार्टी को पॉकेट में रखना चाहता है और चलाना चाहता है, जिसके कारण उन्हें इस्तीफा देना पड़ा.

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2019: दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू, 18 नवंबर तक होगा नॉमिनेशन

उन्होंने कहा कि कोई भी शिक्षित युवा आम आदमी पार्टी में शामिल होकर चुनाव लड़े. बिना धन और पैरवी के वो उन्हें टिकट देंगे. डॉ. अजय कुमार ने कहा कि झारखंड में वर्तमान में हो रहे विधानसभा चुनाव में फेरबदल जारी है. इस बार रिजल्ट सबसे अलग आएगा.

डॉ अजय कुमार का अब तक का राजनीतिक सफर

  • 2011 में बाबूलाल मरांडी की पार्टी जेवीएम में शामिल हुए और जमशेदपुर लोकसभा उपचुनाव में जीतकर सांसद बने
  • 2014 लोकसभा चुनाव हारने के बाद जेवीएम को छोड़ा
  • 2014 में कांग्रेस में शामिल होकर राष्ट्रीय प्रवक्ता बने
  • 2017 में झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष बने
  • 2019 में कांग्रेस छोड़ केजरीवाल की आम आदमी पार्टी में शामिल हुए
Intro:जमशेदपुर।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार जमशेदपुर पहुंचने के बाद अपने समर्थकों के साथ बैठक की है।डॉ अजय कुमार ने कहा है कि इस बार वो चुनाव नही लड़ेंगे।उन्होंने शिक्षित युवाओं को पार्टी में शामिल होकर चुनाव लड़ने की अपील की है।


Body:आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार जमशेदपुर पहुंचे ।बिस्टुपुर सर्किट हाउस स्थित अपने आवास में डॉ अजय अपने समर्थकों के साथ बैठक किया है ।
झारखंड विकास मोर्चा से अपनी राजनैतिक सफर की शुरुआत करने वाले डॉ अजय कांग्रेस में शामिल हुए अब आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता है ।

झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों के संदर्भ में बातचीत करते हुए उन्होंने स्पष्ट कहा है कि इस बार वो चुनाव नही लड़ेंगे संगठन को मजबूत करेंगे।अपने बदलते राजनैतिक सफर के संदर्भ में उन्होंने कहा है कि झारखंड विकास मोर्चा एक अच्छी पार्टी है लेकिन राष्ट्रीय हित को देखते हुए वह कांग्रेस में शामिल हुए लेकिन वहां एक बाहुबली पार्टी को पॉकेट में रखना चाहता है और चलाना चाहता है जिसके कारण उन्हें इस्तीफा देना पड़ा ।उन्होंने कहा है कि आपके माध्यम से मैं कहना चाहता हूं कि कोई भी शिक्षित युवा आम आदमी पार्टी में शामिल होकर चुनाव लड़े बिना धन और पैरवी के वो उन्हें टिकट देंगे।डॉ अजय कुमार ने कहा है कि झारखंड में वर्तमान में हो रहे विधानसभा चुनाव में फेर बदल जारी है इस बार रिजल्ट सबसे अलग आएगा ।

बाईट डॉ अजय कुमार राष्ट्रीय प्रवक्ता आम आदमी पार्टी


Conclusion:डॉ अजय कुमार का अबतक का राजनैतिक सफर

2011 में बाबुलाल मरांडी की पार्टी जेवीएम में शामिल हुए और जमशेदपुर लोकसभा उपचुनाव में जीत कर सांसद बने।
2014 लोकसभा चुनाव हारने के बाद जेवीएम को छोड़
2017 में राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस में शामिल होकर राष्ट्रीय प्रवक्ता बने ।
2018 में झारखंड में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बने
2019 अगस्त में कांग्रेस छोड़ केजरीवाल की आम आदमी पार्टी में शामिल हुए और राष्ट्रीय प्रवक्ता बने है।
Last Updated :Nov 11, 2019, 9:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.