ETV Bharat / city

जमशेदपुर में डॉग शो संपन्न, बेंगलुरु का जर्मन शेफर्ड बना ओवरऑल चैंपियन

author img

By

Published : Jan 13, 2020, 12:29 PM IST

जमशेदपुर में डॉग शो प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हुआ. जहां इस प्रतियोगिता में देश के अलग-अलग हिस्सों से अपने श्वानों के साथ भाग लिए. वहीं, इस प्रतियोगिता में बेंगलुरु से आए जर्मन शेफर्ड ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब जीता.

Dog show competition concludes in Jamshedpur
जर्मन शेफर्ड बना ओवरऑल चैंपियन

जमशेदपुर: शहर में 3 दिनों से हो रही श्वान प्रतियोगिता का समापन हो गया है. इस प्रतियोगिता में देश के अलग-अलग हिस्सों से करीब 347 श्वानों ने भाग लिया था. जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉन्पलेक्स के आर्चरी ग्राउंड में जमशेदपुर कैनाल क्लब ने आयोजित किया था. इस प्रतियोगिता में बेंगलुरु से आए जर्मन शेफर्ड ने ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब जीता.

देखें पूरी खबर

वहीं, बेस्ट इन शो कोलकाता से आए अमेरिकन कॉकस प्रथम, लैब्राडोग को दूसरा और डॉबरमेन ब्रांड को तीसरा पुरस्कार मिला. रिंग नंबर 69 चैंपियनशिप में डॉग ल्यूकी को बेस्ट इन शो का खिताब दिया गया. ढाई साल की ल्यूकी के ऑनर कोलकोता के पल्लव साह है. इसकी हैंडलर रूस की केसिना नोवोजिलावा हैं. इस डॉग को साल 2016 और 2017 में बेस्ट पपी ऑफ द ईयर घोषित किया गया था, शो में अन्य विजेता भी पुरस्कृत किए गए.

ये भी देखें- प्रदीप यादव में अटकी बाबूलाल की जान! 20 सालों से हैं एक दूसरे के राजदार

जमशेदपुर केनल क्लब ने आयोजित इस प्रतियोगिता में टाटा स्टील टाटा मोटर्स आर कोलकाता समय देश के विभिन्न हिस्सों से हैंडलर अपने श्वानों के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिए. प्रतियोगिता के अंतिम दिन काफी संख्या में लोग डॉग शो देखने आए थे. जमशेदपुर केनल क्लब की प्रेसिडेंट रुचि नरेंद्र और जज बेलारूम ने सयुक्त रूप से विजेताओं को ट्राफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.

Intro:जमशेदपुर ।
जमशेदपुर में 3 दिनों से हो रही स्वान प्रतियोगिता का समापन हो गया इस प्रतियोगिता में देश के अलग-अलग हिस्सों से करीब 347 सालों ने भाग लिया था। जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉन्पलेक्स के आर्चरी ग्राउंड में जमशेदपुर कैनाल क्लब के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में बेंगलुरु से आए जर्मन शेफर्ड ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब जीता। जबकि बेस्ट इन शो कोलकाता से आए अमेरिकन कॉकस प्रथम, लैब्राडोग को दूसरा और डॉबरमेन ब्रांड को तीसरा पुरस्कार मिला । रिंग नंबर 69 चैंपियनशिप में डॉग ल्यूकी को बेस्ट इन शो का खिताब दिया गय। ढाई साल की ल्यूकी के ऑनर कोलकोता के पल्लव साह है ।इसकी हैडलर रूस की केसिना नोवोजिलावा हैं ।इस डॉग को वर्ष 2016 और 2017 में बेस्ट पपी ऑफ द ईयर घोषित किया गया था ।शो में अन विजेता भी पुरस्कृत किए गए।


Body:जमशेदपुर केनल क्लब द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में टाटा स्टील टाटा मोटर्स आर कोलकाता समय देश के विभिन्न हिस्सों से हैंडलर अपने श्वानों के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिए प्रतियोगिता के अंतिम दिन काफी संख्या में लोग डॉग शो देखने आए थे। जमशेदपुर केनल क्लब की प्रेसिडेंट रुचि नरेंद्र और जज बेलारूम ने सयुक्त रूप से विजेताओं को ट्राफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।

नोट - डॉग शो के नाम से विजुअल वॉइस ओवर के साथ है और एक डॉग के नाम से विजुअल बिना वॉइसओवर के है


Conclusion:bn
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.