ETV Bharat / city

जिला परिवहन विभाग ने E-PASS बनाना किया बंद, परिवहन विभाग के जिला पदाधिकारी ने दी जानकारी

author img

By

Published : Jun 8, 2020, 3:24 PM IST

जमशेदपुर में जिला परिवहन विभाग ने ई-पास बनाना बंद कर दिया है. इस बात की पुष्टि जमशेदपुर परिवहन विभाग के जिला पदाधिकारी दिनेश रंजन ने की है. हालांकि दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को बिना पास के अभी भी इंट्री नहीं है.

District Transport Department stopped making E-PASS in jamshedpur
जिला परिवहन विभाग ने E-PASS बनाना किया बंद

जमशेदपुर: जिला परिवहन विभाग ने ई-पास बनाना बंद कर दिया है. बकायदा इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. यह ई- पास राज्य सरकार के परिवहन विभाग के निर्देश पर बंद किया गया है. इस बात की पुष्टि जमशेदपुर परिवहन विभाग के जिला पदाधिकारी दिनेश रंजन ने की है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर की दीवारों पर बनारस के घाटों के दर्शन, लोगों को भा रही है पेंटर असीम की आकर्षक पेंटिंग

दिनेश रंजन ने बताया कि सरकार के निर्देश पर ई-पास बनना बंद कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि अब कोई भी व्यक्ति राज्य में बिना ई पास के आ- जा नहीं सकता है. हालांकि दूसरे राज्यों से आनेवाले लोगों को बिना पास के अभी भी इंट्री नहीं है. उसके लिए epassjharkhand.nic.in में आवेदन करना होगा. बिना पास के किसी भी हालत में दूसरे राज्य से आनेवाले लोगों की एंट्री नहीं होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.