ETV Bharat / city

हेमंत सरकार से बीजेपी नेता कुणाल षाड़ंगी की मांग, कहा- उत्पीड़न की शिकार महिलाओं को मिले सुरक्षा

author img

By

Published : Oct 29, 2020, 6:17 PM IST

अंधविश्वास और डायन बिसाही मामले पर गुरुवार को बीजेपी नेता कुणाल षाड़ंगी ने हेमंत सरकार को पत्र लिखा है. उन्होंने सरकार से मांगी की है कि इन वारदातों को रोकने के लिए सरकार कोई ठोस कदम उठाए.

bjp-leader-kunal-shadangi-wrote-a-letter-to-cm-hemant-soren
बीजेपी नेता कुणाल षाड़ंगी

जमशेदपुर: अंधविश्वास से ग्रसित होकर डायन बिसाही के नाम पर महिलाओं, विधवाओं की निर्मम हत्‍याओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार जागरुकता अभियान और कोशिश के बाद भी डायन बिसाही का मामला सुनने और देखने को मिल रहा है. इस जनसमस्या को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए भारतीय जनता पार्टी ने चिंता जाहिर की है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने बयान जारी कर सरकार को कम्युनिटी पुलिसिंग पर जोर देने की मांग की है.

सरकार का ध्यान कराया आकृष्ट

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा में डायन बिसाही के आरोपों में दंपति की हत्या, खूंटी में महिला की हत्या सहित राज्य में लगातार बढ़ रही इस प्रकार की वारदात पर अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार का ध्यानाकर्षित किया है. उन्होंने कहा कि पिछले एक सप्ताह में राज्यभर में 5 हत्याएं हुई हैं, जो डायन-बिसाही के अंधविश्वास में अंजाम दिया गया है. प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि दशकों से राज्य को इस कुप्रथा और अंधविश्वास ने जकड़ा हुआ है, जिसको लेकर निर्णायक लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है.

ऐसे मुद्दों पर ना हो राजनीति

कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि यह राजनीति का विषय नहीं बल्कि सरोकार का मुद्दा बने. उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग की है कि इन कुरीतियों और कुप्रथाओं के कारण जन्मे अंधविश्वास से जो निर्दोष जानें जा रही हैं इस पर अविलंब रोक लगाने की दिशा में कारगर पहल करें. लंबे अरसे से कई स्वयंसेवी संस्थाएं राज्य सरकार संग मिलकर डायन-बिसाही जैसी कुप्रथाओं के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम संचालित कर रही हैं. यह समीक्षा का विषय बने की आखिर क्या कारण है कि इतने वर्षों के प्रयास के बावजूद भी जागरूकता कार्यक्रमों का सामाजिक प्रभाव शून्य है.

ये भी पढ़ें: खूंटी: डायन बिसाही के नाम पर एक ही परिवार के 3 लोगों की निर्मम हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार

प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने मांग किया है कि मुख्यमंत्री की मौजूदगी में समाज कल्याण विभाग और झारखंड पुलिस इन विषयों की समीक्षा और सोशल ऑडिट करें ताकि मुख्य कारकों की जानकारी मिले. कहा कि दशकों से जागरूकता कार्यक्रम चलाने के बावजूद भी जागरूकता का वह स्तर जनमानस के मध्य नहीं आ सकी है कि ऐसी कुप्रथाओं पर रोक लगे. कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि डायन-बिसाही के अंधविश्वास में उत्पीड़न का शिकार हो रही महिलाओं और हत्याओं से भारतीय जनता पार्टी चिंतित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.