ETV Bharat / city

जमशेदपुर में गरजे अमित शाह, कहा- 2019 में बनी सरकार तो हर हाल में हटेगा धारा 370

author img

By

Published : May 8, 2019, 7:43 PM IST

अमित शाह ने जमशेदपुर में कहा कि जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा. भाजपा की 2019 में केंद्र में सरकार आने के बाद जम्मू और कश्मीर से धारा 370 को हर हाल में हटा कर ही दम लेंगे. वहीं, नरेंद्र मोदी के बारे में अमित शाह ने कहा पिछले 20 सालों से नरेंद्र मोदी ने छुट्टी नहीं ली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 घंटे हर दिन काम करते हैं. अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी 23 मई को फिर से देश की बागडोर संभालेंगे.  व

जमशेदपुर में अमित शाह

जमशेदपुर: देश की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बुधवार को कोल्हान में खूब गरजे. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ-साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा के हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने पार्टी के वर्तमान सांसद और प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के पक्ष में लोगों से वोट की अपील की.

वीडियो में देखें पूरी खबर

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि एयर स्ट्राइक होने के बाद देश और दुनिया में दो जगह पाकिस्तान और राहुल बाबा एंड कंपनी के घर में मातम छाया हुआ था. पुलवामा में आतंकी हमले के खिलाफ की गई एयर स्ट्राइक पर अमित शाह ने वोट मांगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पर जो हमला हुआ तब पाकिस्तान और राहुल गांधी को रोना आ रहा था. वोट की राजनीति करने वाली कांग्रेस और राहुल गांधी के गुरु सैम पित्रोदा दोनों दुखी हैं.

उन्होंने कहा कि जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा. भाजपा की 2019 में केंद्र में सरकार आने के बाद जम्मू और कश्मीर से धारा 370 को हर हाल में हटा कर ही दम लेंगे. वहीं, नरेंद्र मोदी के बारे में अमित शाह ने कहा पिछले 20 सालों से नरेंद्र मोदी ने छुट्टी नहीं ली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 घंटे हर दिन काम करते हैं. अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी 23 मई को फिर से देश की बागडोर संभालेंगे.

वहीं, झारखंड के मुखिया रघुवर दास ने सोरेन परिवार को आड़े हाथों लेते हुए बोला कि झारखंड में सिर्फ सोरेन परिवार के लोग ही मुख्यमंत्री बनते हैं. एनडीए झारखंड की सभी 14 जगहों से जीत दर्ज करेगी. पिछले चुनाव में जो दो सीट नहीं जीते, वो भी एनडीए की झोली में आएगी.

Intro:एंकर--आर्थिक नगरी लौहनगरी में देश की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह लौहनगरी पहुंचे.राजनीति में चाणक्य की भूमिका निभाने वाले अमित शाह ने कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गाँधी के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा के हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा।देखिए एक रिपोर्ट


Body:वीओ1--लौहनगरी में बढ़ते तापमान के साथ--साथ राजनीति तपिश भी बढ़ चुकी है. भाजपा के वर्तमान सांसद लोकसभा के प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के पक्ष में प्रचार के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जमशेदपुर पहुंचे. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा एयर स्ट्राइक होने के बाद देश और दुनिया में दो जगह मातम छाया हुआ था एक पाकिस्तान में और दूसरा राहुल बाबा और कंपनी के घर में.पुलवामा में आतंकी हमला के विरुद्ध किए गए एयर स्ट्राइक पर अमित शाह ने वोट मांगा उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पर जो हमला हुआ तब पाकिस्तान और राहुल गांधी को रोना आ रहा था वोट की राजनीति करने वाली कांग्रेस और राहुल गांधी के गुरु सैम पित्रोदा दोनों दुखी हैं।उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा भाजपा की 2019 में केंद्र में सरकार आने के बाद कश्मीर से धारा 370 को हर हाल में हटा कर ही दम लेंगे।वहीं नरेंद्र मोदी के बारे में अमित शाह ने कहा पिछले 20 सालों से नरेंद्र मोदी ने छुट्टी नहीं ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18--18 घंटे हर दिन काम करते हैं।
बाइट--अमित शाह(भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष)
वीओ2-- अमित शाह ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कांग्रेस पार्टी के मेनिफेस्टो में राजद्रोह का आरोप धारा हटाने की बात कही जाती है। राजद्रोह करने वालों की जगह जेल की सलाखें हैँ. पीएम मोदी फिर जीते तो देश में एक भी घुसपैठिया नहीं रहेगा।वहीं अमित शाह ने कांग्रेस और भाजपा के तीन (जी)की तुलना बताई. कांग्रेस के तीन जी हैं राहुल गांधी,सोनिया गांधी, और प्रियंका गांधी,भाजपा के तीन जी हैं गांव,गौमाता, और गंगा,अमित शाह ने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा
इनको जो करना है करें यह आतंकियों से यूं करें हम तो पाकिस्तान को उचित जवाब देंगे अमित शाह ने सांसद विद्युत वरण महतो और सीएम रघुवर दास के बारे में कहा उन्होंने कई काम किए हैं विद्युत को वोट देना उनके कामों के लिए नहीं बल्कि इसलिए देना चाहिए क्योंकि पीएम मोदी को ही फिर से पीएम बनना है। देश उनके हाथों में सुरक्षित है।
बाइट--अमित शाह(राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा)
वीओ3-- अमित शाह ने कहा पीएम मोदी 23 मई को फिर से देश की बागडोर संभालेंगे.वहीं झारखंड के मुखिया रघुवर दास ने सोरेन परिवार पर हमला बोला झारखंड में सिर्फ सोरेन परिवार के लोग ही मुख्यमंत्री बनते हैं।झारखंड।इन भाजपा सभी 14 जगहों से जीत दर्ज करेगी.पिछले चुनाव में जो दो सीट नहीं जीते वह भी भाजपा एनडीए की झोली में आएगी।
बाइट--रघुवर दास(मुख्यमंत्री)




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.