ETV Bharat / city

दो दुकानदार समेत 7 चोर गिरफ्तार, बंद कपड़ा गोदाम की बना ली थी डूप्लीकेट चाबी

author img

By

Published : Jun 24, 2021, 3:45 PM IST

Updated : Jun 24, 2021, 3:55 PM IST

जमशेदपुर में पुलिस ने चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस कार्रवाई में सात चोर को शिकंजे में लिया है. इसके साथ ही गोदाम के मकान मालिक को भी हिरासत में लिया है. पिछले दिनों एक बंद कपड़ा गोदाम में इन लोगों ने हाथ साफ किया था.

7 thieves including two shopkeeper arrested in jamshedpur
दो दुकानदार समेत 7 चोर गिरफ्तार

जमशेदपुरः शहर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में लॉकडाउन में बंद कपड़ा गोदाम से लाखों का माल चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस घटना में साथ देने वाले गोदाम के मकान मालिक को भी गिरफ्तार किया है. मामले में जुगसलाई थाना प्रभारी ने बताया कि चोरों ने 25 लाख के कपड़े पर हाथ साफ किया है, जिसमें 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें दो दुकानदार भी शामिल है.

इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर में टाटा मोटर्स का गायब उपकरण बरामद, 5 अपराधी गिरफ्तार


जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरीशंकर रोड स्थित अंसारी क्लोथ स्टोर के गोदाम से लॉकडाउन के दौरान चोरों ने 25 लाख के लगभग रेडीमेड कपड़े पर हाथ साफ किया. मामले का खुलासा तब हुआ जब लॉकडाउन में सरकार की ओर से कपड़ा दुकान खोलने की अनुमति दी गई. अंसारी क्लोथ स्टोर के मालिक जब अपने कर्मचारी को गोदाम से कपड़ा लाने के लिए भेजा तो पाया कि गोदाम आधा से अधिक खाली है.

जानकारी देते थाना प्रभारी


सीसीटीवी फुटेज की मदद से शिकंजे में आए चोर

जिसके बाद गोदाम में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर पाया कि लॉकडाउन में बंदी के दौरान मकान मालिक की निगरानी में चार चोर घटना को अंजाम दिया है. दुकानदार ने इस मामले में थाना में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर चार चोर को गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही पर चोरी का माल खरीदने वाले धालभूमगढ़ और बहरागोड़ा के दो दुकानदार को गिरफ्तार किया और भारी मात्रा में चोरी का कपड़ा बरामद किया.

7 thieves including two shopkeeper arrested in jamshedpur
चोरी गए कपड़े बरामद
बना ली थी डूप्लीकेट चाबी

मामले की जानकारी देते हुए जुगसलाई थाना प्रभारी तरुण कुमार ने बताया कि अंसारी क्लोथ स्टोर का एक पूर्व कर्मचारी अजय कुमार ने गोदाम का डुप्लीकेट चाबी बनाया था. लॉकडाउन में काली स्थान क्षेत्र के रहने वाले तीन युवकों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि घटना के दौरान मकान मालिक उनकी निगरानी करता था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. लगभग 25 लाख के रेडीमेड कपड़े की चोरी हुई है, जिसमें 5 लाख के लगभग का कपड़ा बरामद किया गया है. इस घटनाक्रम में चार चोर चोरी का कपड़ा खरीदने वाले दो दुकानदार और गोदाम के मकान मालिक को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में भेजा गया.

Last Updated : Jun 24, 2021, 3:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.