ETV Bharat / city

हजारीबाग के विनोबा भावे विश्वविद्यालय में कार्यशाला का आयोजन, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर मंथन

author img

By

Published : May 8, 2022, 10:50 AM IST

Updated : May 8, 2022, 12:14 PM IST

हजारीबाग में विनोबा भावे विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें कई शिक्षाविद शामिल हुए. कार्यक्रम में सभी ने अपनी-अपनी राय रखी. लोगों ने नई शिक्षा नीति को रोजगारपरक बताया.

workshop on new education policy in hazaribag
workshop on new education policy in hazaribag

हजारीबागः विनोबा भावे विश्वविद्यालय में एडुकेशन पॉलिसी 2020ः अ न्यू विजन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. वर्कशॉप का उद्घाटन करते हुए वीसी प्रो. डॉ मुकुल नारायण देव ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से देश में व्यापक बदलाव आएगा. उन्होंने इस नई शिक्षा नीति के तहत रोजगारपरक, आत्मनिर्भर और विद्यार्थियों के समग्र विकास होने की बात कही.

उन्होंने विद्यार्थियों के स्किल डेवलपमेंट, रिसर्च आदि पर जोर दिया. साथ ही जापान, अमेरिका, इंग्लैंड आदि में उच्च शिक्षा के पाठ्यक्रम से होनेवाले लाभ का उदाहरण दिया. उन्होंने बताया कि कैसे विदेशों में साइंस में यूजी और पीजी की पढ़ाई होती है और डिग्री मिलती है. उन्होंने शिक्षकों को ट्रेंड करने की जरूरत बताई. यह भी कहा कि बाहर से ट्रेनर बुलाकर यहां के शिक्षकों को ट्रेनिंग दिलाई जाएगी. वीसी ने क्वालिटी एडुकेशन से शिक्षा नीति में बदलाव पर अपने विचार रखे. साथ ही उम्मीद जताई कि विद्वानों और विभिन्न क्षेत्र के बुद्धिजीवियों के आपसी डिस्कशन से वर्कशॉप के अंत में बेहतर निष्कर्ष निकलेगा.

देखें पूरी खबर
वर्कशॉप के बतौर आयोजक विषय प्रवेश कराते हुए विनोबा भावे विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. डॉ. अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि नई शिक्षा नीति का अर्थ है कुशल भारत, कौशल भारत और आत्मनिर्भर भारत. उन्होंने कहा कि अब सिर्फ पढ़ाई नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को सामाजिक विकास और बदलाव में भी अहम भूमिका निभाने की जरूरत है. इसे भी शिक्षा का एक महत्वपूर्ण अंग बनाना होगा. वैश्विक और स्थानीय दोनों पहुलओं को ध्यान में रखकर पढ़ाई करानी होगी. प्रतिकुलपति ने कहा कि फंड का कोई अभाव नहीं है. संसाधन उपलब्ध कराते हुए शिक्षकों और विद्यार्थियों दोनों को मनसिकताएं बदलनी होगी. कार्यशाला के बाद आठ ग्रुप में बंटकर विद्वतजनों ने ग्रुप डिस्कशन किया. इससे छनकर आने वाले विचारों को आगे बढ़ाया जाएगा. मौके पर रजिस्ट्रार बीके गुप्ता समेत विभिन्न विभागों के निदेशक, डीन, हेड, कॉलेजों के प्राचार्य आदि मौजूद थे.
Last Updated : May 8, 2022, 12:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.