ETV Bharat / city

हमारी सुनो सरकार! जरा सड़क तो बना दीजिए, बड़ी तकलीफ है

author img

By

Published : Jun 21, 2021, 9:34 PM IST

Updated : Jun 21, 2021, 10:20 PM IST

हजारीबाग के ग्रामीण इलाकों में सड़कों की हालत खस्ता है. कई बार गुहार लगाने के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. इसके विरोध में ग्रामीण महिलाओं ने सड़क पर धान रोपनी कर और पुरूषों हल चलाकर विरोध जताया.

villagers-protested-against-mp-mla-by-planting-paddy-on-road-in-hazaribag
धान रोपनी

हजारीबागः सांसद जी मेरी भी सुनो, हमारे गांव की सड़क बना दो, हम पर मेहरबानी होगी. कुछ इसी तरह का वाक्य इन दिनों हजारीबाग के इचाक प्रखंड के देवकुली पंचायत अंतर्गत लुंदरु गांव में सुनने को मिल रही है. यहां पिछले 10 साल से सड़क निर्माण के लिए विभिन्न जनप्रतिनिधियों से यही मांग किया जा रहा है. लेकिन किसी ने आज तक सड़क निर्माण नहीं करवाया. महज डेढ़ किलोमीटर सड़क का निर्माण करना है ताकि लोगों को आराम हो.

इसे भी पढ़ें- पोल-खोल! बारिश में सामने आई प्रशासनिक लापरवाही, कई घरों में घुसा पानी

सड़क की स्थिति ऐसी हो गई है कि लोग अब इस पर चलना भी मुनासिब नहीं समझते हैं. दुर्घटना होने की संभावना हरदम रहती है. अगर मोटरसाइकिल वाला सड़क से गुजरे तो वह भी लड़खड़ा कर गिर जाता है, साइकिल चलाना भी दुश्वार हो रहा है. आलम यह है कि गांव के लोग बड़ी मुश्किल से सड़क से गुजरते हैं. ग्रामीणों ने विरोध दर्ज करते हुए सड़क पर हल चलाया है और धान रोपनी की है.

देखें पूरी खबर
ग्रामीण बताते हैं कि अगर लुंदरु गांव में कोई व्यक्ति बीमार पड़ गया तो उसे अस्पताल जाने के लिए हम लोग खाट पर मरीज को ढोकर ले जाते हैं. क्योंकि इस गांव में बड़ा गाड़ी नहीं आ सकता है. गाड़ी आने पर रास्ते में ही मिट्टी के कारण फंस जाता है और फिर बड़ा ही आफत हो जाता है. अगर कोई व्यक्ति की मौत भी होती है तो श्मशान जाने के लिए भी हम लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है.
Villagers protested against MP-MLA by planting paddy on road in Hazaribag
सड़क पर धान लगाती महिलाएं


'हमारी सुनो सरकार'

इसके विरोध में गांव की महिला-पुरूषों ने विरोध दर्ज करते हुए सड़क पर ही धान रोपने किया और हल चलाया है. महिलाएं कहती है कि हमारी सुनने वाला कोई नहीं है और हम परेशान हैं. इसलिए अब सरकार से दरख्वास्त करते हैं कि हमारी सड़क बनवा दें. सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए हम लोगों ने यहां हल चलाया और धान रोपनी किया है. महिलाएं कहती हैं कि मुखिया हम लोगों को आश्वासन दिया था कि जीतने के बाद आपका सड़क जरूर बना देंगे, पर मुखिया अब हमारे गांव भी नहीं आते हैं. सांसद को बोले तो वो भी नहीं सुनते हैं और विधायक हमारे गांव की ओर पहुंचे भी नहीं है.

villagers-protested-against-mp-mla-by-planting-paddy-on-road-in-hazaribag
जर्जर सड़क पर हल चलाते ग्रामीण

इसे भी पढ़ें- इस मानसून हजारीबाग में नहीं होगा जलजमाव, नगर निगम की ऐसी है तैयारी

सांसद-विधायक से सिर्फ आश्वासन मिला
इचाक प्रखंड कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में आता है. जिसकी सांसद अन्नपूर्णा देवी हैं और यहां के विधायक अमित यादव हैं. ऐसे में मुखिया भी कहते हैं कि हमारे पास फंड नहीं है कि हम डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क बना दे. हमने सड़क निर्माण के लिए अन्नपूर्णा देवी से भी मुलाकात किया है, उन्होंने आश्वासन दिया था कि जल्द से जल्द सड़क बन जाएगा. वहीं विधायक को भी हमने कहा है विधायक भी कहते हैं कि सड़क निर्माण करा दिया जाएगा, पर अब तक सड़क नहीं बनाया है ग्रामीण सड़क की मांग पिछले कई सालों से कर रहे हैं.

Last Updated : Jun 21, 2021, 10:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.