ETV Bharat / city

हजारीबाग: UNICEF ने वैक्सीन को लेकर दी ट्रेनिंग

author img

By

Published : Aug 8, 2019, 1:18 PM IST

सदर अस्पताल में UNICEF की ओर से वैक्सीन को लेकर ट्रेनिंग दी गई. इस दौरान कर्मियों को वैक्सीन के रखरखाव को लेकर जानकारियां दी गई.

यूनिसेफ ने वैक्सीन को लेकर दी ट्रेनिंग

हजारीबाग: जिले के सदर अस्पताल में UNICEF के तत्वाधान में टीकाकरण वैक्सीन को लेकर ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इस दौरान UNICEF के कई पदाधिकारी के साथ ही हजारीबाग और आसपास के स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी शामिल रहे.

इस दौरान डॉ प्रेम नाथ ने बताया कि हमारे जिले में हर एक स्वास्थ्य और उप-स्वास्थ्य केंद्र में भरपूर मात्रा में वैक्सीन है. उन वैक्सीन को समय पर बच्चों को और मरीजों को दिया जाए, यह प्रमुखता होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अब पहले वाली स्थिति नहीं है.

डॉक्टर ने बताया कि अब किसी स्वास्थ्य केंद्र को वैक्सीन उपलब्ध कराई जाती है, तो उसकी ऑनलाइन एंट्री भी कराई जाती है. इससे मुख्यालय उस पर नजर रख सकें और जैसे ही वैक्सीन खत्म हो तो आपूर्ति की जा सके.

Intro:स्वास्थ्य व्यवस्था में टीकाकरण महत्वपूर्ण स्थान रखता है। ऐसे में वैक्सीन को कैसे रखा जाए और उसका उपयोग कैसे किया जाए इसे लेकर हजारीबाग सदर अस्पताल में ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम यूनिसेफ के तत्वाधान में किया गया। जहां यूनिसेफ के कई पदाधिकारी, हजारीबाग और इसके आसपास के स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े स्वास्थ्य कर्मियों ने हिस्सा लिया।


Body:वैक्सिंग अगर सही से रखा ना जाए तो वह खराब हो जाती है। ऐसे में उसका रखरखाव कैसे हो कितने तापमान पर वैक्सीन रखा जाए इन सारी बिंदुओं पर हजारीबाग सदर अस्पताल सभागार में ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जहां हजारीबाग सदर अस्पताल के डॉक्टर भी उपस्थित रहे। साथ ही साथ ब्लॉक में जो स्वास्थ्य सेवा चल रही हैं उनसे जुड़े अधिकारी और पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

जिन्हें बताया गया कि वैक्सीन किस तापमान में रखना चाहिए और उसका उपयोग कैसे होना चाहिए। साथ ही साथ वैक्सीन के बारे में लोगों को कैसे जागरुक किया जाए और नियमित रूप से टीकाकरण ह़ इसकी भी जानकारी दी गई ।


इस दौरान डॉ प्रेम नाथ ने बताया कि हमारे जिले में हर एक स्वास्थ्य उप स्वास्थ्य केंद्र में भरपूर मात्रा में वैक्सीन है। उन वैक्सीन को समय पर बच्चों को और मरीजों को दिया जाए यह प्रमुखता होनी चाहिए ।उन्होंने कहा कि अब पहले वाली स्थिति नहीं है ।अब किसी स्वास्थ्य केंद्र को वैक्सीन उपलब्ध कराया जाता है तो उसका ऑनलाइन एंट्री भी कराया जाता है। जिससे मुख्यालय उस पर नजर रख सकें और जैसे ही वैक्सीन खत्म हो तो आपूर्ति की जा सके। इसलिए यह कार्यक्रम काफी महत्वपूर्ण है।

byte.... डॉक्टर प्रेम नाथ चिकित्सक सदर अस्पताल हजारीबाग


Conclusion:कहां जाए तो स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी बनाने के लिए सरकार की योजना चला रही है। इसमें राज्य सरकार और केंद्र सरकार की अहम भूमिका रही है। ऐसे में स्वास्थ्य लाभ आम जनता तक पहुंचे यह महत्वपूर्ण है । टीकाकरण समय पर हो और उसका रखरखाव सही हो यह भी काफी महत्वपूर्ण है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.