ETV Bharat / city

VIDEO: हजारीबाग में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, कोलकाता और आसनसोल से बुलाई जाती थी लड़कियां

author img

By

Published : Oct 23, 2021, 7:36 PM IST

Updated : Oct 23, 2021, 7:41 PM IST

हजारीबाग में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हजारीबाग पुलिस ने किया है. पुलिस इसे अपनी बड़ी सफलता मान रही है. कहा जा रहा है कि यहां पर कोलकाता और आसनसोल से लड़कियों को बहला फुसलाकर बुलाया जाता था और उनसे धंधा कराया जाता था.

sex racket in hazaribagh
sex racket in hazaribagh

हजारीबाग: हजारीबाग में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस इसे अपनी बड़ी सफलता मान रही है. इस छापेमारी में पुलिस संचालक युवक और एक लड़की को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा दो अन्य महिलाओं को तत्काल सुधार गृह भेजा जा रहा है. यह गिरोह हजारीबाग के विभिन्न क्षेत्रों में जगह बदल कर गोरखधंधा करता था. ये गिरोह कोलकाता और आसनसोल से लड़कियों को बहला-फुसलाकर हजारीबाग बुलाता था और उन्हें इस धंधे में लगाता था.


हजारीबाग पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. बताया जा रहा है कि पिछले कई सालों से एक गिरोह हजारीबाग के विभिन्न इलाकों में सेक्स रैकेट का गोरखधंधा कर रहा था. ऐसे में हजारीबाग पुलिस को गुप्त सूचना मिली की कोर्रा थाना इलाके में सियारी के पास चार मंजिला अपार्टमेंट में कुछ महिला और पुरुष मिलकर कोलकाता और आसनसोल से लड़कियों को बहला-फुसलाकर जबरन धंधा करवा रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने छापेमारी की और सफलता हासिल की. वहीं, पुलिस को आते देख दो अन्य युवक अपार्टमेंट से फरार हो गए. इन दोनों की पुलिस ने शिनाख्त कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: साहिबगंज में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, एक आरोपी बिहार का रहने वाला

जिनकी गिरफ्तारी हुई है उसका नाम 25 वर्षीय अवधेश कुमार यादव है जो मूल रूप से चतरा जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. वहीं, महिला गिरिडीह की रहने वाली बताई जा रही है. हजारीबाग पुलिस ने साफ किया है कि इस तरह का गैर कानूनी काम नहीं चलने दिया जाएगा. इन्होंने ये भी कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को किसी गलत काम की सूचना मिलती है तो पुलिस को जानकारी दें नाम भी गुप्त रखा जाएगा.

Last Updated : Oct 23, 2021, 7:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.