हजारीबाग: MCI की टीम पहुंची हजारीबाग, मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का किया निरीक्षण

author img

By

Published : Nov 15, 2019, 11:15 PM IST

मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम शुक्रवार को हजारीबाग पहुंची. जहां मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ हजारीबाग मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का निरीक्षण किया गया. जहां टीम ने तमाम बिंदुओं के वर्तमान हालत का जायजा लिया है.

हजारीबाग: मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम हजारीबाग में वार्ड, लैब, ट्रॉमा सेंटर, ब्लड बैंक समेत तमाम बिंदुओं के वर्तमान हालत का जायजा लिया. दरअसल झारखंड सरकार ने मेडिकल कॉलेज से जुड़े तमाम कमियों को दूर करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र दायर की थी. ऐसे में पहले की कमियों को दूर किया गया है या नहीं इस बात की जांच को लेकर मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम हजारीबाग पहुंची है. हालांकि टीम के सदस्यों ने यह नहीं बताया कि उन्होंने जांच के दौरान क्या पाया है, क्योंकि एमसीआई की टीम अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी.

देखें पूरी खबर

वहीं, मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सुपरिटेंडेंट का कहना है कि टीम ने तमाम बिंदुओं का निरीक्षण किया है. इसके साथ ही दस्तावेज की भी जांच की गई है और अब यह रिपोर्ट संबंधित पदाधिकारी को सौंपा जाएगा. वहीं, इस मामले से जुड़े आरटीआई कार्यकर्ता ने यह जानकारी दी है कि 19 नवंबर तक सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट सौंपना है. इस कारण यह जांच काफी महत्वपूर्ण बताई जा रही है.

ये भी देखें- BJP से गठबंधन पर अब भी संशय, सुदेश बोले- ऊंचाई पर चले जाने के बाद नीचे की चीजें नहीं आती हैं नजर

बता दें कि झारखंड के हजारीबाग समेत तीन जगह पर इस साल से मेडिकल की पढ़ाई शुरू हुई है. मेडिकल की पढ़ाई शुरू होने से पहले एमसीआई की टीम ने कॉलेज और अस्पताल की स्थिति को लेकर सवाल खड़ा किया था और एनओसी नहीं दिया गया था. जिस कारण पढ़ाई शुरू नहीं हो पाई थी लेकिन सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से इजाजत मांगी थी कि इस मामले को लेकर आदेश प्रदान करें ताकि झारखंड के तीनों मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई शुरू हो सके.

Intro:मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के 3 सदस्य टीम आज हजारीबाग पहुंची। जहां मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण किया।


Body:मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम हजारीबाग में वार्ड, लैब, ट्रॉमा सेंटर, ब्लड बैंक समेत तमाम बिंदुओं के वर्तमान हालत का जायजा लिया। दरअसल झारखंड सरकार के द्वारा मेडिकल कॉलेज से जुड़े तमाम कमियों को दूर करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र दायर किया गया था। जिसका समय पूरा हो रहा है। ऐसे में पूर्व की कमियों को दूर हुई या नहीं इस बात की जांच को लेकर मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम हजारीबाग पहुंची है। हालांकि टीम के सदस्यों के द्वारा यह नहीं बताया गया कि उन्होंने जांच के दौरान क्या पाया है ।क्योंकि एमसीआई की टीम अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। लेकिन मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सुपरिटेंडेंट का कहना है कि टीम ने तमाम बिंदुओं का निरीक्षण किया है ।साथ ही साथ दस्तावेज की भी जांच की गई है और अब यह रिपोर्ट संबंधित पदाधिकारी को सौंपा जाएगा। वही इस मामले से जुड़े आरटीआई एक्टिविस्ट ने यह जानकारी दिया कि 19 नवंबर तक सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट सोपना है।इस कारण यह जांच काफी महत्वपूर्ण बताई जा रही है।

बताते चलें कि झारखंड के हजारीबाग समेत तीन जगह पर इस वर्ष से मेडिकल की पढ़ाई शुरू हुई है। मेडिकल की पढ़ाई शुरू होने से पहले एमसीआई की टीम ने कॉलेज और अस्पताल की स्थिति को लेकर सवाल खड़ा किया था और एनओसी नहीं दिया था। जिस कारण पढ़ाई शुरू नहीं हो पाई थी। लेकिन सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से इजाजत मांगा था कि इस मामले को लेकर आदेश प्रदान करें ताकि झारखंड के तीनों मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई शुरू हो सके।

byte... डॉक्टर के के लाल सुपरिटेंडेंट हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गाड़ी में बैठे हुए
byte.... गणेश कुमार सीटू आरटीआई एक्टिविस्ट



Conclusion:अब यह देखने वाली बात होगी एमसीआई कैसी रिपोर्ट पेश करती है ताकि हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में शिक्षा जारी रह सके।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.