ETV Bharat / city

सीएम हेमंत सोरेन से मिले हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल, रामनवमी जुलूस को लेकर जारी गाइडलाइन पर पुनर्विचार की मांग

author img

By

Published : Apr 5, 2022, 9:22 PM IST

राज्य सरकार की ओर से रामनवमी को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है. इस गाइडसाइन के अनुसार शाम छह बजे जुलूस समाप्त करना है. गाइ़डलाइन पर पुनर्विचार की मांग को लेकर मंगलवार को हजारीबाग के सदर विधायक मनीष जायसवाल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की है.

Sadar MLA Manish Jaiswal
सीएम हेमंत सोरेन से मिले हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल

हजारीबागः सदर विधायक मनीष जायसवाल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान हजारीबाग रामनवमी जुलूस पर विस्तार से चर्चा की गई. विधायक ने पारंपारिक रामनवमी की जानकारी देते हुए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन पर पुनर्विचार करते हुए संबोधित आदेश जारी करने की मांग की.

यह भी पढ़ेंःहजारीबाग के रामनवमी जुलूस पर घमासान, पूर्व स्पीकर सीपी सिंह बोले- कोई माय का लाल नहीं रोक सकता

विधायक मनीष जायसवाल ने सीएम हेमंत सोरेन को बताया कि हजारीबाग में रामनवमी जुलूस धूमधाम से निकलता है. इस जुलूस में हजारों की संख्या में लोग शामिल होते हैं. विधायक ने कहा कि हजारीबाग के रामनवमी को ऐतिहासिक और सामाजिक महत्व है और धरोहर से जुड़ा है. उन्होंने कहा कि संपूर्ण देश में रामनवमी का उमंग समाप्त होता है, तब हजारीबाग के लोग राममय होते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 10 दशक से यहां परंपरागत तरीके से एक विशेष रामनवमी रूट को फॉलो किया जाता है. इस रूट पर रामनवमी का जुलूस अपने वास्तविक स्वरूप में दशमी की रात से निकलता है और 36-48 घंटे तक निर्बाध रूप से चलता है.

रामनवमी जुलूस में शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से 100 से अधिक अखाड़ों से आकर्षक झांकियां निकलती है, जो हजारीबाग के चारों दिशाओं में जय श्री राम और वीर बजरंगी के नारे गुंजायमान होते रहते हैं. विधायक ने कहा कि सरकार की ओर से आश्वासन मिला है कि उचित कदम उठाया जाएगा. इस मुलाकात के बाद हजारीबाग के लोगों को उम्मीद है कि सरकार अपने आदेश पर विचार करेगी, ताकि रामनवमी जुलूस अपने पुराने भव्यता के साथ निकल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.