ETV Bharat / city

मंगलवार सुबह 10 बजे पीएम मोदी करेंगे देश को संबोधन, लोगों की मांग- बढ़ाई जाए लॉकडाउन

author img

By

Published : Apr 13, 2020, 4:55 PM IST

हजारीबाग के लोगों ने पीएम मोदी से लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की है. वहीं, विधायक मनीष जायसवाल ने भी कहा है कि जो देशहित में हो वो करें पीएम मोदी.

Hazaribag public demands PM Modi to increase lockdown
पीएम मोदी

हजारीबाग: इन दिनों लॉकडाउन आगे बढ़ेगा या नहीं इसे लेकर लोगों मे चिंता देखने को मिल रही है. समाज का एक बड़ा वर्ग लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर सरकार से मांग भी कर रहा है. लोगों का कहना है कि अगर लॉकडाउन नहीं बढ़ाया गया तो इसका परिणाम खराब हो सकता है. ऐसे में प्रधानमंत्री 14 अप्रैल को सुबह के 10 बजे संबोधित करेंगे. अब सबकी नजर प्रधानमंत्री के संबोधन पर टिकी हुई है.

देखिए पूरी खबर

हजारीबाग में दूसरा पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद, जहां प्रशासन सक्रिय है तो दूसरी ओर आम जनता चिंतित भी. ऐसे में हजारीबाग का हर एक वर्ग सरकार से यह उम्मीद लगाए बैठा है कि लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जाए. हजारीबाग के सदर विधायक मनीष जायसवाल ने लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री से मांग किया है कि तिथि बढ़ाई जाए ताकि महामारी न फैले.

ये भी पढ़ें: गाने के जरिए जागरूकता: 'बाहर की हवा कातिल है, कातिल से उलझने की जरूरत क्या है'

वहीं, व्यवसाई वर्ग भी यही मांग कर रहे हैं कि लॉकडाउन बढ़ाई जाए. व्यवसायियों का कहना है कि लॉकडाउन होने के कारण हमारा व्यवसाय प्रभावित हो रहा है, लेकिन इस वक्त देश सर्वोपरि है. इस कारण हम सरकार से मांग करते हैं और उम्मीद भी करते हैं कि लॉकडाउन की अवधि अवश्य बढ़ाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.