ETV Bharat / city

हजारीबागः पुलिस ने 96 किलो गांजा किया जब्त, तस्कर फरार

author img

By

Published : Apr 5, 2021, 7:53 PM IST

हजारीबाग में पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक कार से 96 किलो गांजा जब्त किया है. गांजा के 96 पैकेट बरामद किए गए हैं. इसकी कीमत बाजार में लगभग 5 लाख की करीब बतायी जा रही है. गांजा को कार की डिक्की में भरकर बिहार ले जाया जा रहा था. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले में कार्रवाई की है.

Hazaribag police seized 96 kg of ganja
96 किलो गांजा जब्त

हजारीबाग: चौपारण थाना प्रभारी बिनोद तिर्की के नेतृत्व में पुलिस ने कार की डिक्की में रखे 96 पैकेट गांजा के जब्त किए. इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी तिर्की ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. 96 पैकेट गांजा के प्रत्येक पैकेट में करीब 1-1 किलोग्राम गांजा बरामद किया. इसकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग पांच लाख के आसपास बतायी जा रही है.

ये भी पढ़ें-कोडरमा: 2 लाख का प्रतिबंधित पान मसाला जब्त, 1 आरोपी गिरफ्तार

थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उजले रंग की कार में अवैध रूप से भारी मात्रा में गांजा लोड कर बाराचट्टी (बिहार) की ओर ले जाया जा रहा था, जिसे त्वरित कारवाई करने पर पकड़ा जा सकता है. उक्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए पांडेयवारा चौक के पास उक्त कार को सशस्त्र बल की ओर से रुकने का इशारा किया गया, लेकिन सशस्त्र बल को देखकर उक्त गाड़ी का चालक गाड़ी को तेजी से भगाने लगा.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में शौचालय से भारी मात्रा में गांजा बरामद, छापेमारी करने पहुंची पुलिस का लोगों ने किया विरोध

संदेह होने पर पुलिस उक्त वाहन का पीछा करने लगी. कार चालक को जब लगा कि पुलिस उसका पीछा कर रही है तो उसने अपनी गति तेज कर दी. भगाने के इस क्रम में ग्राम महुदी के पास गांजा लोडेड कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गयी. ऐसे में चालक कार से निकलकर भागने लगा तब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची लेकिन चालक अंधेरे का लाभ लेकर भागने में सफल हो गया. इस संदर्भ में थाना में कांड संख्या 139/21 में धारा 414/34 भादवि और 21(सी)/22 एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.