ETV Bharat / city

आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने पर छात्रा ने की आत्महत्या, छोड़ा 4 पेज का सुसाइड नोट

author img

By

Published : Oct 20, 2020, 6:36 PM IST

हजारीबाग में 22 वर्षीय छात्रा की आत्महत्या के बाद पुलिस तेजी से जांच कर रही है. 3 लड़कों ने छात्रा का फेसबुक समेत अन्य सोशल साइट हैक कर अश्लील फोटो डाल दिया था, जिससे परेशान होकर छात्रा ने जान दे दी. फिलहाल पूलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Girl committed suicide in hazaribag, Girl committed suicide due to posting Offensive photo in hazaribag, crime news of hazaribag, हजारीबाग में छात्रा ने की आत्महत्या, हजारीबाग आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने के बाद छात्रा ने की आत्महत्या, हजारीबाग में अपराध की खबरें
कॉन्सेप्ट इमेज

हजारीबाग: मुफस्सिल थाना क्षेत्र की रहने वाली 22 वर्षीय छात्रा के आत्महत्या की घटना को लेकर जांच प्रक्रिया तेज कर दी गई है. 24 घंटे के अंदर दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. वरीय पुलिस अधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर विस्तृत जानकारी लिया है. साथ ही साथ परिजनों से पूछताछ की है. मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है. पीड़िता के फेसबुक अकाउंट हैक कर अश्लील फोटो पोस्ट करने के बाद छात्रा ने आत्महत्या अपनी जान दे दी.

जानकारी देते एसपी कार्तिक एस
4 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा
छात्रा ने 4 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा था. जिसमें बताया गया था कि 3 लड़के फेसबुक समेत अन्य सोशल साइट हैक कर अश्लील फोटो डाल रहे हैं. जिससे वह काफी परेशान है. परेशान होकर आत्महत्या करने को मजबूर हो गई है. मामले को लेकर हजारीबाग रेंज के डीआईजी एबी होमकर, एसपी कार्तिक एस, सदर एसडीपीओ कमल किशोर, थाना प्रभारी नीरज सिंह ने घटनास्थल पर जाकर विस्तृत जानकारी ली है. हजारीबाग एसपी ने बताया कि 16 सितंबर को फेसबुक अकाउंट हैक करने को लेकर पीड़ित ने आवेदन दिया था. जिसमें मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. दूसरे आरोपी ने 6 अक्टूबर को ही कोर्ट से जमानत ले लिया था. दोबारा पीड़ित परिवार के आवेदन देने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी को न्यायिक हिरासत में ले लिया है और कानूनी कार्रवाई तेज कर दी गई है.


प्रशासन से न्याय की गुहार

पीड़ित परिजनों का कहना है कि पुलिस अगर पहले कार्रवाई करती तो उनकी बेटी का यह हाल नहीं होता. वे प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- महिला ने की आत्मदाह की कोशिश, अतिक्रमण हटाने का विरोध

एसपी पूरे प्रकरण पर अपनी नजर बनाए हुए हैं
घटनास्थल पर पहुंचे हजारीबाग रेंज के डीआईजी ने कहा कि इस पूरे प्रकरण को लेकर स्पेशल टीम बनाई जा रही है. सदर एसडीपीओ कमल किशोर इस टीम को लीड करेंगे. पहले क्या केस किया गया था और इसके बाद क्या कार्रवाई हुई, इस बिंदु को भी देखा जा रहा है. हजारीबाग एसपी पूरे प्रकरण पर अपनी नजर बनाए हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.