ETV Bharat / city

हजारीबाग रेलवे स्टेशन पर 100 फीट की ऊंचाई पर फहराया गया झंडा

author img

By

Published : Jan 23, 2021, 3:18 PM IST

लोगों में देशभक्ति की भावना ओतप्रोत करने के उद्देश्य से हजारीबाग रेलवे स्टेशन पर 100 फीट की ऊंचाई पर झंडा फराया गया. इस कार्यक्रम में सांसद जयंत सिन्हा, विधायक मनीष जायसवाल, रेलवे बोर्ड के पदाधिकारी समेत कई आम जनों ने हिस्सा लिया.

flag-hoisted-at-railway-station-in-hazaribag
झंडा

हजारीबाग: हजारीबाग रेलवे स्टेशन पर 100 फीट की ऊंचाई पर तिरंगा फहराया गया. झंडा 30 फीट लंबा और 20 फीट चौड़ा है. यहां जिले में सबसे अधिक ऊंचाई पर तिरंगा फहराया गया है. इस मौके पर हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा, विधायक मनीष जायसवाल, रेलवे बोर्ड के पदाधिकारी समेत आम जनों ने तिरंगे को सलामी दी.

देखें पूरी खबर

दरअसल, भारतीय रेल ने अपने सभी ग्रेड A1 प्लस रेलवे स्टेशन पर तिरंगा फहराने का निर्णय लिया है. राष्ट्रीय ध्वज लगाने का मूल उद्देश्य आम लोगों के बीच राष्ट्र प्रेम की भावना को प्रोत्साहित करना है. इसी क्रम में हजारीबाग रेलवे स्टेशन के बाहर 100 फुट की ऊंचाई पर राष्ट्रीय ध्वज फराया गया.

कार्यक्रम के दौरान हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि यह तिरंगा हमारी शान का प्रतीक है. सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर हजारीबाग में 100 फुट की ऊंचाई पर तिरंगा फहराया गया है. यह हमारे राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है. हजारीबाग रेलवे स्टेशन देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान भी दे रहा है. यह तिरंगा यहां से राष्ट्रीय एकता का संदेश भी देगा. हमें भारतीय होने का गर्व होना चाहिए.

ये भी पढ़े- नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंयती पर PM से लेकर कई वरिष्ठ नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

हजारीबाग के विधायक मनीष जयसवाल ने भी कहा कि हजारीबाग के लिए बेहद खुशी का पल है. देश के 75 रेलवे स्टेशनों पर 100 फुट की ऊंचाई पर तिरंगा फैलाने का निर्णय लिया गया. जिसमें एक हमारा रेलवे स्टेशन भी है. यह नैतिक जिम्मेवारी है कि देश के प्रति श्रद्धा और सच्चाई के साथ समर्पित रहे तभी समाज का विकास होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.