ETV Bharat / city

हजारीबाग में ही होगा कोरोना वायरस की जांच, बुधवार से मेडिकल कॉलेज में जांच शुरू

author img

By

Published : Jul 14, 2020, 7:58 PM IST

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के दूसरे तल्ले पर कोविड-19 की जांच की जाएगी. जिसके लिए लैब बनकर पूरी तहर तैयार हो चुका है. बुधवार से लैब में जांच शुरू हो जाएगी. लैब में अत्याधुनिक मशीन और उपकरण लगाए गए हैं. मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के वायरोलॉजी सेक्शन में कोविड-19 संक्रमण की जांच के लिए RT-PCR मशीन स्थापित की गई है.

Corona virus will be test in Hazaribag
मेडिकल कॉलेज लैब में जांच शुरू

हजारीबागः हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोविड-19 संक्रमण जांच के लिए लैब बनकर पूरी तरह तैयार हो चुका है. जिसके बाद कोरोना संक्रमण की जांच बुधवार से शुरू कर दी जाएगी. इस बात की जानकारी ईटीवी भारत को कॉलेज के सुपरिटेंडेंट डॉ संजय कुमार सिन्हा ने दिया है.

देखें पूरी खबर
बता दें कि हजारीबाग मेडिकल कॉलेज दूसरे तल्ले पर कोविड-19 की जांच की जाएगी. जिसके लिए लैब बनकर पूरी तहर तैयार हो चुका है. बुधवार से लैब में जांच शुरू हो जाएगी. लैब में अत्याधुनिक मशीन और उपकरण लगाए गए हैं. मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के वायरोलॉजी सेक्शन में कोविड-19 संक्रमण की जांच के लिए RT-PCR मशीन स्थापित की गई है. कॉलेज के म्यूजियम हॉल में लैब बनाया गया है. लैब शुरू होने के बाद अब संदिग्ध मरीजों का यहीं पर जांच किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- आजादी के बाद से अब तक नहीं पहुंची यहां कोई सुविधा, देसी जुगाड़ से ग्रामीणों ने बनाया पुल

हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज के सुपरिटेंडेंट का कहना है कि अत्याधुनिक तरीके से इस लैब को बनाया गया है. हजारीबाग समेत आसपास के जिले के संदिग्ध मरीजों को इसका लाभ मिलेगा. सबसे महत्वपूर्ण यह बात है कि हजारीबाग से सैंपल टेस्ट के लिए बाहर भेजे जाते थे. जिसमें 4 से 5 दिन लगता था. अब हम लोगों का समय बचेगा और हम अधिक से अधिक टेस्ट कर पाएंगे.

इस लैब को बनाने के लिए मार्च महीने से काम शुरू किया गया था. जिसमें एक कंपनी को पूरी जिम्मेवारी सौंपी गई थी. इस लैब को संचालित करने के लिए 3 महीने तक विभिन्न जानकार ट्रेनिंग देंगे. इस लैब की खासियत यह है कि यह पूर्ण रूप से ऑटोमेटिक है और यह फाइनल रिपोर्ट देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.