ETV Bharat / city

हजारीबाग के किसानों का इंतजार खत्म, नहर बनकर तैयार, 7 पंचायतों को मिलेगा पानी

author img

By

Published : Sep 9, 2021, 6:12 PM IST

Updated : Sep 9, 2021, 7:42 PM IST

हजारीबाग के कटकमदाग क्षेत्र में सिंचाई की व्यवस्था (Irrigation System) नहीं होने से किसानों को मानसून पर निर्भर रहना पड़ता था, जिससे किसानों को भारी नुकसान भी उठाना पड़ता था, लेकिन अब यहां नहर का काम लगभग पूरा हो गया है. इस नहर से 7 पंचायत के किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा. नहर के तैयार हो जाने से किसानों में उत्साह है.

ETV Bharat
नहर बनकर तैयार

हजारीबाग: जिले में मानसून के दौरान अच्छी खासी धान की खेती होती है, लेकिन मानसून समाप्त होने के बाद कई इलाकों में खेती पर असर पड़ता है. कटकमदाग क्षेत्र में सिंचाई की व्यवस्था (Irrigation System) नहीं होने से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता था, लेकिन अब यहां नहर का काम लगभग पूरा हो गया है. नहर बन जाने से 7 पंचायतों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा, जिससे खेत हरा भरा रहेगा.

इसे भी पढे़ं: रखरखाव के अभाव में हजारीबाग की लोटवा सिंचाई परियोजना ने तोड़ा दम, किसानों की टूटी उम्मीद



किसानों की आमदनी दोगुनी हो इसे लेकर सरकार कई स्तर पर काम कर रही है. मानसून के वक्त सिंचाई की जरूरत नहीं होती है. वहीं फसल भी अच्छी होती है, लेकिन मानसून के बाद स्थिति पलट जाती है. इसे देखते हुए हजारीबाग के कटकमदाग प्रखंड के लूटा डैम पर नहर बनाने का काम लगभग पूरा हो चुका है. इस डैम के निर्माण के बाद 7 पंचायतों को पानी मिलेगा. लगभग की 11 करोड़ की लागत से डैम का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. जिसमें नहर और डैम के आसपास के क्षेत्रों को दुरुस्त किया जा रहा है. नहर की लंबाई लगभग 5.7 किलोमीटर है.

देखें स्पेशल स्टोरी




1950 में लूटा डैम का निर्माण


लूटा डैम का निर्माण 1950 में कराया गया था. जो लगभग 270 एकड़ में फैला हुआ है. जहां सालों भर पानी रहता है. इस डैम से अब ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ नगर निगम क्षेत्र के भी कुछ इलाकों को लाभ मिलेगा. स्थानीय भी कहते हैं कि हमलोगों को नहर बनने का इंतजार था और अब यह सपना अब पूरा हो रहा है. 1950 के आसपास डैम का निर्माण किया गया था, लेकिन इसका लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा था. अब नहर का पानी खेतों में पहुंचेगा और किसानों की आमदनी दोगुनी होगी.

ETV Bharat
लूटा डैम

इसे भी पढ़ें: वर्षा जल रोकने में मिली कामयाबी, झारखंड के चार हजार पंचायतों में छाई हरियाली, पढ़ें रिपोर्ट

दूसरे गांव के किसान सलगांवा गांव में लीज पर ले रहे जमीन

वहीं कुछ किसान बताते हैं कि हम दूसरे गांव के रहने वाले हैं, लेकिन नहर बनने के बाद हम अब लूटा सलगांवा गांव में आकर जमीन रिलीज में ले रहे हैं और खेती कर रहे हैं, क्योंकि यहां अब सिंचाई की समस्या का समाधान हो गया है. जिससे हमलोगों को लाभ मिलेगा. इसके पहले हम जहां खेती करते थे वहां सिंचाई की व्यवस्था नहीं थी और हमलोगों को काफी दूर से पानी लाना पड़ता था. जिसमें कई बार समस्या भी हो गई थी.

ETV Bharat
खेती करतीं महिला किसान


पटवन में किसानों को होगी आसानी


जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि लगभग 520 हेक्टेयर जमीन पर अब पटवन के लिए पानी पहुंचेगा. यह नहर किसानों के लिए शत प्रतिशत लाभदायक साबित होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण है कि कमांड एरिया भी बहुत ही अच्छा है. आसपास का इलाका खेती के लिए जाना जाता है. किसान भी इलाके में जल्द सिंचाई की समस्या दूर हो जाने से काफी खुश हैं.

Last Updated : Sep 9, 2021, 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.