ETV Bharat / city

भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्नः सरकार नहीं सर्कस है यह- दीपक प्रकाश

author img

By

Published : Oct 25, 2021, 11:04 PM IST

bjp-state-president-deepak-prakash-targeted-hemant-government-in-hazaribag
भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन

हजारीबाग में आयोजित बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन का सोमवार को समापन हो गया. सम्मेलन में पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार किया और प्रदेश की हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा.

हजारीबागः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश का एक दिवसीय दौरा सोमवार को हजारीबाग में समाप्त हुआ. दीपक प्रकाश मूल रूप से हजारीबाग के ही रहने वाले हैं. सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने अलग-अलग विधानसभा के पार्टी पदाधिकारियों के साथ सुबह से लेकर देर शाम तक मैराथन बैठक की और पार्टी के कार्यकर्ताओं समेत पदाधिकारियों को कई टिप्स दिए.

इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान के मंत्री के बयान की चौतरफा निंदा, बीजेपी ने पूछा- क्या पाकिस्तान में छाई गरीबी भी इस्लाम की देन है?

दीपक प्रकाश ने कार्यकर्ताओं को मूल मंत्र देते हुए कहा कि आप जनता के बीच में जाएं और केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दें. वहीं राज्य सरकार की विफलता की भी जानकारी जनता तक पहुंचाएं. इस कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिए आने वाले पंचायत चुनाव को लेकर भी चर्चा की गयी. जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं को इसके लिए तैयार रहने के कई टिप्स दिए गए. साथ ही साथ पार्टी आम जनता तक पहुंचे इसे लेकर रूपरेखा तैयार करने को भी कहा गया है. इस दौरान ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में उन्होंने सरकार को सर्कस की संज्ञा भी दी.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश से ईटीवी भारत की खास बातचीत
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश (Rajya Sabha MP Deepak Prakash) 6 दिवसीय प्रवास के दौरान हजारीबाग में कार्यकर्ता सम्मेलन में हेमंत सरकार पर जोरदार हमला बोला. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दीपक प्रकाश ने कहा कि हजारीबाग वीरों की भूमि रही है. स्वतंत्रता के संघर्ष से लेकर स्वतंत्र भारत के आंदोलनों में हजारीबाग की भूमिका रही है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं को तीन सूत्र दिए.

पहले सूत्र के तहत उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए कार्यों को जनता को बताएं. वहीं दूसरी बात पर जोर देते हुए कहा कि सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को आगे बढ़ाना हम सब की जिम्मेदारी है. वहीं तीसरे सूत्र में कहा कि हेमंत सरकार में प्रदेश की स्थिति भयावह हो चुकी है. राज्य सरकार की नाकामयाबी को भी हमें जनता को बताना है.

उन्होंने ईटीवी भारत (Etv Bharat) के साथ बात करते हुए कहा कि हम लोग राष्ट्रवाद की भावना से राजनीति कर रहे हैं. आज हजारीबाग में कार्यकर्ताओं को कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अपनी बात साझा किया है. राष्ट्र सेवा ही भाजपा के कार्यकर्ताओं का मूल मंत्र है. उन्होंने कहा कि हजारीबाग से अब तीन सांसद हैं, दो राज्यसभा में एक लोकसभा में, ऐसे में यह मेरे लिए खुशनसीबी है. उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार नहीं सर्कस है. कांग्रेस की ओर से इन दिनों ओबीसी को 27% आरक्षण देने की मांग पर भी उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि केंद्र सरकार पहले ही दे चुकी है, हिम्मत है तो राज्य सरकार लागू करे.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.