ETV Bharat / city

JPSC Results: आंगनबाड़ी सेविका की बेटी पूजा बनी डीएसपी, राज्य भर में लाया छठा रैंक

author img

By

Published : Jun 2, 2022, 2:14 PM IST

हजारीबाग की रहने वाली पूजा कुमारी ने जेपीएससी परीक्षा में पूरे राज्य में छठा रैंक लाकर अपना परचम लहराया है. उन्होंने कड़ी मेहनत से यह सफलता हासिल की है. उनकी मां आंगनबाड़ी में काम करती हैं.

anganwadi worker daughter Pooja became DSP in  hazaribag
anganwadi worker daughter Pooja became DSP in hazaribag

हजारीबागः जेपीएससी परीक्षा में जिले की रहने वाली पूजा ने पूरे राज्य में 6 का रैंक लाकर मिसाल कायम किया है. पूजा कुमारी ने 2008 में मैट्रिक की परीक्षा पास की. इसके बाद उसने रसायन विज्ञान से ऑनर्स किया और फिर पीजी की. पढ़ने का सिलसिला जारी रखते हुए B.Ed. भी किया. लेकिन वर्दी पहनने का शौक था और कुछ अलग करने का जुनून. इसी जुनून ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया.

पूजा ने प्रारंभिक समय से ही जेपीएससी की तैयारी शुरू की. आज उन्होंने जेपीएससी परीक्षा क्रैक कर पूरे राज्य में छठा स्थान प्राप्त किया है. उन्हें झारखंड पुलिस सेवा प्राप्त हुआ है. पूजा बताती हैं कि मेरी मां आंगनबाड़ी सेविका हैं. हमलोग तीन बहन एक भाई हैं. मैं सबसे बड़ी हूं. मेरे सभी भाई बहन अभी पढ़ाई कर रहे हैं. घर में आर्थिक स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है. फिर भी हमने कड़ी मेहनत के साथ तैयारी की और आज उसका परिणाम देखने को मिला है.

पूजा छात्राओं को टिप्स भी देती है कि जरूरत नहीं कि आप किसी कोचिंग संस्थान में पढ़ाई करें. घर में रहकर सिलेबस के अनुसार अगर पढ़ाई की जाए तो कामयाबी भी कदम चूमती है. लाइफ में शॉर्टकट नहीं होता है. उसने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां को दिया है. पूजा बताती हैं कि मां दिन रात मेहनत करती है और उसी का यह आशीर्वाद मुझे मिला है. वर्तमान समय में छात्राएं पुलिस सेवा में कम जाना चाहती हैं. इसके पीछे का कई कारण पूजा ने बताया. उनका कहना है कि महिला सशक्तिकरण को अगर धरातल पर लाना है तो छात्राओं को पढ़ाई करनी होगी और अपनी जगह खुद से बनानी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.