ETV Bharat / city

Traffic Jam: एंबुलेंस को भी नहीं मिला रास्ता, जाम में घंटों फंसे रहे मरीज

author img

By

Published : Nov 16, 2021, 8:19 PM IST

Updated : Nov 16, 2021, 9:15 PM IST

ट्रैफिक जाम की समस्या से हर किसी को दो-चार होना पड़ता है. लेकिन ये जाम कभी-कभी किसी की जान पर बन आती है. हजारीबाग में ट्रैफिक जाम में एंबुलेंस को रास्ता नहीं मिला, जिसकी वजह से मरीज को काफी दिक्कत हुई.

ambulance-stuck-in-traffic-jam-in-hazaribag
ट्रैफिक जाम की समस्या

हजारीबागः शहर इन दिनों ट्रैफिक की समस्या से जूझ रहा है. शायद ही ऐसा कोई चौक-चौराहा हो जहां ट्रैफिक की समस्या ना हो. आलम यह है कि एंबुलेंस को भी घंटों ट्रैफिक में फंसा रहना पड़ रहा है. मंगलवार को भी लगभग आधे घंटे से अधिक समय तक एंबुलेंस जाम में फंसा रहा. इससे आम लोग भी ट्रैफिक के कारण परेशान रहे.

इसे भी पढ़ें- Patratu valley: भीषण जाम से परेशान लोग, घाटी में घंटों रेंगती नजर आई गाड़ियां

हजारीबाग में ट्रैफिक सबसे बड़ी समस्या बनकर इन दिनों उभर रही है. चारों ओर अतिक्रमण के कारण सड़क संकरी होती जा रही है. ही गाड़ी लगाने के लिए ना कोई जगह है और ना ही जिला प्रशासन या नगर निगम ने इसके लिए व्यवस्था की हो. जिस कारण लोग जहां-तहां गाड़ी खड़ी कर देते हैं. इस कारण पूरा शहर ट्रैफिक समस्या से जूझता रहता है. आज शायद ही ऐसा चौक-चौराहा हो जहां जाम की स्थिति देखने को नहीं मिलती हो.

देखें पूरी खबर

जाम से परेशान लोग खुद ही ट्रैफिक हटाने में जुट जाते हैं. कई चौक-चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस नजर नहीं आती है. मंगलवार को सड़क जाम का आलम ये रहा कि एंबुलेंस की गाड़ी को भी घंटों मरीज के साथ जाम में फंसा रहना पड़ा. लेकिन किसी भी व्यक्ति ने एंबुलेंस को जगह तक नहीं दी. अंत में कुछ स्थानीय छात्रों की ओर से जाम हटाने की कोशिश की गयी. तब जाकर एंबुलेंस अस्पताल तक पहुंच पाया.

अगर कहा जाए तो हजारीबाग की इस समस्या को लेकर कोई भी पदाधिकारी गंभीर नहीं है. हजारीबाग एसपी भी स्वीकार करते हैं कि यहां ट्रैफिक सबसे बड़ी समस्या बनती जा रही है. अब इस समस्या को दूर करने के लिए कदम उठाना होगा. ट्रैफिक जाम की स्थिति सुबह से लेकर देर शाम तक हजारीबाग के विभिन्न चौक-चौराहों पर देखने को मिल रही है. जिसमें अन्नदा चौक, गुरु गोविंद सिंह रोड, झंडा चौक, बड़ा बाजार, चौक कल्लू, चौक इंद्रपुरी चौक प्रमुख हैं. लेकिन इन सभी चौक पर शायद ही कभी आपको ट्रैफिक पुलिस देखने को मिलेंगे.

Last Updated : Nov 16, 2021, 9:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.