ETV Bharat / city

उमेश गिरी गिरोह ने किया था जमीन कारोबारी का अपहरण, तलाश में 150 किमी पैदल चलते रहे पुलिसवाले

author img

By

Published : Nov 28, 2021, 7:17 PM IST

Updated : Nov 28, 2021, 7:51 PM IST

जमीन कारोबारी शमशेर आलम का अपहरण कुख्यात उमेश गिरी के गिरोह ने किया था. इस गिरोह पर दबाव बनाने के लिए गिरिडीह पुलिस को पांच दिनों तक जंगल में भटकना पड़ा. पुलिस की बेहतर प्लानिंग के आगे गिरोह की नहीं चली और अपहृत को छोड़कर अपराधी जंगल के रास्ते ही भाग निकले.

umesh giri gang kidnapped a land trader in giridih
उमेश गिरी गिरोह ने किया था जमीन कारोबारी का अपहरण

गिरिडीहः छह दिनों पूर्व जिले के बगोदर संतरूपी से जिस जमीन कारोबारी शमशेर आलम का अपहरण किया गया था, उसे सकुशल बरामद करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पांच दिनों तक जंगल में लगभग 150 किमी की पैदल यात्रा जिला पुलिस के अधिकारियों और जवानों को करनी पड़ी. घंटों एक ही जगह पर कई जवान खड़े रहे. अंधेरे में भी जवानों और अधिकारियों ने अपनी जगह नहीं छोड़ी. पूरी घेराबंदी के बाद जब अपराधियों को यह लगने लगा कि वे पकड़े जा सकते हैं तो अंततः शमशेर को छोड़कर अपराधी भाग निकले.

ये भी पढ़ेंः LIVE अपहरणः बंदूक के बल पर जमीन कारोबारी अगवा, जमकर फायरिंग

शमशेर की बरामदगी के बाद गिरिडीह पुलिस ने राहत की सांस ली है. वहीं इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिन आरोपियों को पकड़ा गया है उनमें बगोदर के अटकाडीह निवासी खगेंद्र मंडल, हजारीबाग के विष्णुगढ़ थाना अंतर्गत किरतोडीह निवासी शौकत अंसारी और चकचुको निवासी राजकुमार दास शामिल हैं. इनके पास से एक देसी कट्टा, 01 जिंदा कारतूस और 07 मोबाइल बरामद किया गया है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ रंगदारी और आर्म्स के एक्ट के तीन केस दर्ज हैं. तीन केस में दो बगोदर तो एक विष्णुगढ़ थाना में दर्ज है.

देखें पूरी रिपोर्ट
मेन्यूवल-टेक्निकल इनपुट के सहारे हुई घेराबंदी

इस सफलता के पीछे मेन्यूवल व टेक्निकल इनपुट ही सहारा बना है. इस पूरी सफलता की जानकारी सरिया बगोदर के एसडीपीओ नौशाद आलम ने ईटीवी भारत को दी है. बताया कि घटना के बाद जिला पुलिस के कप्तान अमित रेणू के निर्देश में काम शुरू हुआ. पहले घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज लिया गया. इसके बाद अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू की गई. दो घंटे में यह साफ हो गया कि अपहरण की इस घटना को NSPM नामक आपराधिक संगठन ने ही अंजाम दिया है. यह भी साफ हो गया कि NSPM के सरगना उमेश गिरी उर्फ उमेश दास खुद ही अपहरणकांड को लीड कर रहा है. ऐसे में पुलिस कप्तान ने तुरंत ही वार रूम बनाते हुए टीम का गठन किया. टीम में सरिया-बगोदर एसडीपीओ के अलावा डुमरी एसडीपीओ मनोज कुमार, साइबर डीएसपी संदीप सुमन, इंस्पेक्टर दिनेश सिंह, नवीन कुमार सिंह, बगोदर थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी समेत कई अधिकारियों व जवानों को शामिल किया गया. अपराधियों की रिपोर्ट जमा की गई. टेक्निकल टीम ने अपना काम शुरू किया.

पुख्ता जानकारी के बाद जंगल की घेराबंदी

चंद घंटों की छानबीन में पुलिस एक टीम नेशनल हाइवे पर बरही तक गई तो दूसरी टीम को बिहार भेजा गया. वहीं जिले के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जाने लगी. कुछ घंटों में यह साफ होने लगा कि बगोदर से विष्णुगढ़ के जंगल व पहाड़ों में ही सम्भवतः अपहृत को छिपाकर रखा गया है. ऐसे में एसपी के निर्देश पर जंगल व पहाड़ की घेराबंदी की गई. चप्पे-चप्पे को खंगाला गया. हर रोज अधिकारी व जवान लगभग तीस किमी घूम रहे थे लेकिन सुराग नहीं मिल रहा था. ऐसे में अभियान में शामिल अधिकारियों ने एसपी के निर्देश पर जंगल से बाहर निकलने वालों पर नजर रखना शुरू किया. इसी क्रम में उमेश गिरी गिरोह के तीन शातिरों को पकड़ा गया. इनकी निशानदेही पर शनिवार की शाम से जंगल में सघन छापेमारी की गई तो उमेश गिरी को यह डर हो गया कि कहीं वही न पकड़ा जाए. ऐसे में बगोदर-विष्णुगढ़ बॉर्डर पर अपहृत को छोड़कर उमेश अपने अन्य साथियों के साथ भाग निकला.

एक करोड़ वसूलने की थी प्लानिंग

इधर बताया गया कि अपहरण के बाद अपहृत के परिजनों से एक करोड़ की उगाही की तैयारी की गई थी. पुलिस का कहना है कि अपराधियों की यह मंशा विफल हो गई. एसडीपीओ ने कहा कि अब उमेश को पकड़ना ही मुख्य लक्ष्य है.

जान के भय से चिल्ला नहीं पा रहा था शमशेर

इधर शमशेर ने बताया कि उसे जंगल में ही छिपाकर रखा गया था. चार दिनों तक उसे दालमोट और बिस्कुट ही दिया गया था. इस बीच उसने जंगल से ही पुलिस को देखा था. उसे पेड़ झाड़ियों में छिपाकर रखा गया था और अपराधी उसके पास ही थे लेकिन जान की डर के कारण वह चिल्ला भी नहीं पा रहा था. यहां बता दें कि मंगलवार को शमशेर का अपहरण दिनदहाडे़ किया गया था. इसके बाद से पुलिस परेशान थी.

विधायक ने की पुलिस की तारीफ

दूसरी तरफ बगोदर विधायक विनोद सिंह ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से गिरिडीह पुलिस को बधाई दी है. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा है कि पुलिस पदाधिकारियों ने लगातार कैंप और छापेमारी की. इसी का परिणाम है कि शमशेर सकुशल बरामद हो सका.

Last Updated : Nov 28, 2021, 7:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.