ETV Bharat / city

पारसनाथ पहाड़ पर ठंड लगने से दो तीर्थ यात्रियों की मौत, पर्वत वंदना के दौरान घटी घटना

author img

By

Published : Dec 27, 2019, 2:50 PM IST

जैन धर्म के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल पारसनाथ सम्मेद शिखर में पर्वत वंदना के दौरान दो तीर्थ यात्री की मौत हो गई. एक सप्ताह में यहां पर तीसरे तीर्थ यात्री की मौत हुई है. जिसके बाद से स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने की मांग उठने लगी है.

Parasnath Temple, Parasnath Sammed Shikhar, death of pilgrim, पारसनाथ मंदिर, पारसनाथ सम्मेद शिखर, तीर्थ यात्री की मौत
तीर्थ यात्री का शव

गिरिडीह: पर्वत वंदना के दौरान दो तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई. घटना जैन धर्म के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल पारसनाथ सम्मेद शिखर की है. दोनों यात्री राजस्थान के उदयपुर के रहने वाले थे. बताया जाता है कि उदयपुर निवासी 55 वर्षीय प्रकाशचंद जैन और 59 वर्षीय ओमप्रकाश चितौर सपरिवार मधुबन आए थे. गुरुवार की सुबह पारसनाथ पर्वत गए. यहीं पर पर्वत वंदना के दौरान ठंड लगी, जिसके बाद दोनों की मौत हो गई. हालांकि कुछ लोग इसे हार्ट अटैक से मौत बता रहे हैं.

देखें पूरी खबर

दोनों यात्रियों को पर्वत से नीचे मधुबन लाया गया
इधर, घटना के बाद दोनों यात्रियों को पर्वत से नीचे मधुबन लाया गया. यहां पर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों के शव को परिजन ले गए. बता दें कि पारसनाथ में इन दिनों यात्रियों का लगातार आगमन हो रहा है. देश के विभिन्न इलाकों के अलावा विदेश से भी जैन तीर्थ यात्री पहुंच रहे हैं. दूर-दूर से आने वाले जैन धर्म के लोग मधुबन में मंदिरों का दर्शन करने के बाद पर्वत पर चढ़ते हैं.

ये भी पढ़ें- इंस्टाग्राम वाला लव: पुलिसवाले की पत्नी को 19 साल के युवक से हुआ प्यार तो हो गई फरार

एक सप्ताह पूर्व भी यात्री की हुई थी मौत
बता दें कि इसी 21 दिसंबर को भी गुजरात की रहने वाली 61 वर्षीय देवी लाल शाह की मौत हो गई थी. देवीलाल पर्वत वंदना करने के बाद तलहटी उतरे थे और इसी बीच हार्ट अटैक आया और मौत हो गई. देवी को लेकर परिजन अस्पताल गए, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया. एक सप्ताह में तीन तीर्थयात्री की मौत के बाद इस तीर्थस्थल पर स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने की मांग की जा रही है.

Intro:

गिरिडीह. पर्वत वंदना के दौरान दो तीर्थ यात्री की मौत हो गयी. घटना जैन धर्म के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल पारसनाथ सम्मेद शिखर की है. दोनों मृतक राजस्थान के उदयपुर के रहनेवाले हैं. बताया जाता है कि उदयपुर निवासी 55 वर्षीय प्रकाशचंद जैन व 59 वर्षीय ओमप्रकाश चितौर सपरिवार मधुबन आये थे. गुरुवार की सुबह पारसनाथ पर्वत गए. यहीं पर पर्वत वंदना के दौरान ठंड लगी जिसके बाद दोनों की मौत हो गयी. हालांकि कुछ लोग इसे ह्रदय गति रुकने के कारण मौत बता रहे हैं.

Body:इधर घटना के बाद दोनों यात्रियों को पर्वत से नीचे मधुबन लाया गया यहां पर कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद दोनों के शव को परिजन ले गए. यहां बता दे कि पारसनाथ में इन दिनों यात्रियों का लगातार आगमन हो रहा है. देश के विभिन्न कोणों के अलावा विदेश से भी जैन तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं. दूर-दूर से आनेवाले जैन धर्म के लोग मधुबन में मंदिरों का दर्शन करने के बाद पर्वत पर चढ़ते हैं.


Conclusion:एक सप्ताह पूर्व भी यात्री की हुई थी मौत

यहां बता दे की इसी 21 दिसम्बर को भी गुजरात की रहनेवाली 61 वर्षीय देवी लाल शाह की मौत हो गयी थी. देवीलाल पर्वत वंदना करने के बाद तलहटी उतरे थे और इसी बीच उन्हें ह्रदय घात हुआ. देवी को लेकर परिजन अस्पताल गए लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया. एक सप्ताह में तीन तीर्थयात्री की मौत के बाद इस तीर्थस्थल पर स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने की मांग की है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.