ETV Bharat / city

सड़क हादसे में मारे गए दो भाइयों का शव पहुंचा पैतृक गांव, परिजनों के चीत्कार से गमगीन हुआ माहौल

author img

By

Published : Mar 24, 2022, 9:42 AM IST

Updated : Mar 24, 2022, 2:27 PM IST

गिरिडीह सड़क हादसा में मारे गए दो भाइयों का शव पहुंचने के बाद पूरे कजरो गांव में मातम फैल गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दोनों भाइयों की मौत के बाद परिवार के लिए रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है.

giridih road accident
गिरिडीह में सड़क हादसा

गिरिडीह: जिला के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फिटकोरिया पंचायत में एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया. यहां एक साथ दो सगे भाइयों की मौत सड़क हादसे में मौत होने के बाद पूरे गांव में मातम फैल गया है. दोनों भाइयों का शव घर पहुंचने के बाद गांव में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल जहां गमगीन हो गया वहीं शोक संवेदना प्रकट करने वालों का तांता लग गया है.

ये भी पढे़ं- Road Accident in Bokaro: ऑटो पलटने से सीसीएल कर्मी की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर श्रमिक संगठन के किया प्रदर्शन

सड़क हादसे में दो भाईयों की मौत: बता दें कि फिटकोरिया पंचायत स्थित कजरो गांव के रहने वाले अबुल अंसारी का दो पुत्र मोहम्मद सोहेल 18 वर्ष और मोहम्मद आदिल 16 वर्ष अपनी चाची को लेकर बहन के घर जा रहे थे. इसी दौरान मंगलवार की शाम गांडेय थाना क्षेत्र के पनदंनीया मोड़ के समीप सामने से आ रहे एक पिकअप वैन ने उनको अपनी चपेट में ले लिया. घटना में दोनों भाइयों को गंभीर चोटें पहुंची. जबकि उनकी चाची को मामूली चोट आई. आनन फानन में इलाज के लिए दोनों को धनबाद ले जाया गया. जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया. इधर रिम्स पहुंचने की सूचना मिलते ही गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद भी रिम्स पहुंचे और घायलों के बेहतर इलाज के प्रबंध का निर्देश दिया. मगर रिम्स में इलाज के दौरान दोनों भाइयों की मौत हो गई. विधायक डॉ सरफराज अहमद ने भी दोनों की मौत पर गहरी संवेदना प्रकट की है.

घर पहुंचा दोनों भाइयों का शव: रांची से दोनों भाइयों का शव जब घर पहुंचा तो पूरे गांव में मातम का माहौल बन गया. घर में चीख पुकार मच गई और सभी की आंखें नम हो गई. बता दें कि दोनों युवक बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं और मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे थे. इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे परिवार पर रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों भाई ही घर चला रहे थे. दोनों की मौत के बाद घर कैसे चलेगा ये एक बड़ा सवाल बन गया है.

देखें पूरी खबर


Last Updated : Mar 24, 2022, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.