गिरिडीह: जिले में तीन दुर्घटनाएं हुई हैं, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. गावां थाना क्षेत्र में बाराती बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं, देवरी थाना क्षेत्र में जंगली सुअर के हमले से घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है. इसके साथ ही सरिया थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के पास युवक का शव मिला है. तीनों थाने की पुलिस अपने-अपने क्षेत्र की घटना की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ेंः अलग-अलग दुर्घटना में दो की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
मंगलवार की सुबह गावां थाना क्षेत्र के पटना-भेलवा रोड़ पर बाराती बस पलट गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं, दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि बस तिसरी थाना क्षेत्र के घुठिया के कानीकेंद से गावां थाना क्षेत्र के भिखी बारात लेकर लौट रही थी. इसी दौरान पटना चौक के पास बस पलट गई. इस दुर्घटना में बादीडीह के रहने वाले मुंशी महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद गावां थाने की पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. हालांकि, घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन पहुंचे और मुआवजे की मांग को लेकर पटना चौक पर शव के साथ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.
देवरी थाना क्षेत्र के पलमरूआ जंगल में सोमवार की दोपहर जंगली सुअर ने धरारी गांव के रहने वाले मंगरू मुर्मु पर हमला कर दिया. इससे मंगरू गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों ने आनन-फानन में धनबाद अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सोमवार की देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं, सरिया थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर शव मिला है. शव की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव की गुड्डू सिंह के रूप में पहचान की है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.