ETV Bharat / city

गिरिडीह: तीन कोयला तस्करों को भेजा जेल, आरोपी ने खोले कई राज

author img

By

Published : Jan 29, 2020, 3:57 AM IST

गिरिडीह में कोयला तस्करी को लेकर कार्यवाई लगातार जारी है. पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी की. बता दें कि सोमवार को गिरफ्तार किए गए तीन कोयला तस्करों को जेल भी भेज दिया गया.

Three coal smugglers sent to jail in giridih
कोयला तस्करी

गिरिडीह: कोयला तस्करी और वसूली के मामले में गिरफ्तार किए गए तीन आरोपी धोबीडीह के रियाज अंसारी, तेलोडीह के जावेद अंसारी और मो. इकबाल को मुफस्सिल पुलिस ने मंगलवार को अदालत में प्रस्तुत किया. जहां से तीनों को न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारावास गिरिडीह भेज दिया गया. जेल जाने से पहले पुलिस ने रियाज से पूछताछ की. पूछताछ में रियाज ने ओपेनकास्ट माइंस से कोयला की चोरी, अवैध खनन से लेकर बिहार तक की जा रही तस्करी पर कई जानकारी दी है. यह बताया है कि किस तरह कोयला लदी बैल गाड़ियों से वसूली किया जाता था.

देखें पूरी खबर

रियाज ने पुलिस को बताया है कि वह पिछले एक साल से कोयले की तस्करी, चोरी और वसूली का कार्य कर रहा है. सीसीएल ओपेन कास्ट क्षेत्र में आलम, इरशाद और टिंकू कोयला तस्करी चोरी कराता है और इनके ही देख रेख में वह वसूली का भी काम करता है. अपने स्वीकारोक्ति बयान में रियाज ने कहा है कि आलम और इरशाद पचंबा थाना क्षेत्र के तेलोडीह का रहने वाला है जबकि आलम का साला टिंकू मकपिट्टो का रहने वाला है. ये अवैध कोयला तस्करी कराते हैं और इन्हीं के देख रेख में वसूली का काम भी होता है. बड़े पैमाने पर बैलगाड़ी, साइकिल और मोटरसाइकिल से कोयला की तस्करी की जाती है.

इससे पहले अवैध कोयला कारोबार को लेकर सोमवार को की गयी छापामारी के मामले में मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. यह प्राथमिकी प्रशिक्षु पुअनि रंजन कुमार सिंह के लिखित शिकायत पर दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि सीसीएल में रात्री गश्ती के दौरान वरीय पुलिस पदाधिकारी से सूचना मिली कि सीसीएल स्थित ओपेनकास्ट में अवैध कोयला तस्करी और वसूली की जा रही है. इसके बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी के साथ मिलकर तेलोडीह के जावेद अंसारी को बैल गाड़ियों से वसूली करते रंगे हाथ पकड़ा और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इस बीच एक बाइक पर सवार होकर तो लोग तस्करी करवा रहे थे. उन्हें भी पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया गया.

प्राथमिकी में कहा गया है कि पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम पचंबा थाना क्षेत्र के धोबीडीह के टिंकू उर्फ रियाज अंसारी और दुसरा ने मो. इकबाल बताया है. सात बैलगाड़ी पर लदा कच्चा कोयला करीब 5 टन, एक बजाज डिस्कवर बाइक और एक बैलगाड़ी जब्त किया गया है. वहीं सात बैलगाड़ियों को नष्ट कर दिया गया है. मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने बताया कि कांड संख्या 28/2020 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले का अनुसंधान पीएसआ ई गौरव कुमार करेंगे.

ये भी देखें- मोदी सरकार 1 फरवरी को पेश करेगी आम बजट, रेल यात्रियों को है काफी उम्मीदें

इधर मंगलवार को पचम्बा थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह के नेतृत्व में दूसरे दिन भी छापेमारी की गई और बैलगाड़ियों को नष्ट करते हुए कोयला जब्त किया गया. वहीं पुलिस धनबाद और गिरिडीह के उन तस्करों को भी खोज रही है जो इस अवैध कारोबार में शामिल हैं.

Intro:

कोयला तस्करी को लेकर कार्यवाई लगातार जारी है. दूसरे दिन भी कई स्थानों पर छापा मारा गया तो सोमवार को गिरफ्तार किए गए तीन तस्करों को जेल भी भेज दिया गया.

Body:गिरिडीह। कोयला तस्करी व वसूली के मामले में गिरफ्तार किए गए तीन आरोपी धोबीडीह के रियाज अंसारी, तेलोडीह के जावेद अंसारी व मो़ इकबाल को मुफस्सिल पुलिस ने मंगलवार को अदालत में प्रस्तुत किया जहां से तीनों को न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया. जेल जाने से पूर्व पुलिस ने रियाज से पूछताछ की. पूछताछ में रियाज ने ओपेनकास्ट माइंस से कोयला की चोरी, अवैध खनन से लेकर बिहार तक की जा रही तस्करी पर कई जानकारी दी है. यह बताया है कि किस तरह कोयला लदी बैलगाड़ियों से वसूली किया जाता था. हर रोज कितने की वसूली होती थी.

रियाज ने पुलिस को बताया है कि वह पिछले एक साल से कोयले की तस्करी, चोरी व वसूली का कार्य कर रहा है. रियाज ने पुलिस को बताया है कि सीसीएल ओपेन कास्ट क्षेत्र में आलम, इरशाद व टिंकू कोयला तस्करी व चोरी कराता है तथा इनके ही देख रेख में वह वसूली का भी काम करता है. अपने स्वीकारोक्ति बयान में रियाज ने कहा है कि आलम व इरशाद पचंबा थाना क्षेत्र के तेलोडीह का रहने वाला है जबकि आलम का साला टिंकू मकपिट्टो का रहने वाला है. ये अवैध कोयला तस्करी कराते हैं और इन्हीं के देख रेख में वसूली का काम भी होता है. बड़े पैमाने पर बैलगाड़ी, साइकिल और मोटरसाइकिल से कोयला की तस्करी की जाती है.

इससे पहले अवैध कोयला कारोबार को लेकर सोमवार को की गयी छापामारी के मामले में मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. यह प्राथमिकी प्रशिक्षु पुअनि रंजन कुमार सिंह के लिखित शिकायत पर दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि सीसीएल में रात्री गश्ती के दौरान वरीय पुलिस पदाधिकारी से सूचना मिली कि सीसीएल स्थित ओपेनकास्ट में अवैध कोयला तस्करी एवं वसूली की जा रही है. इसके बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी के साथ मिलकर तेलोडीह के जावेद अंसारी को बैलगाड़ियों से वसूली करते रंगे हाथ पकड़ा और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इस बीच एक बाइक वाहन संख्या जेएच11जी/2488 पर सवार होकर तो लोग तस्करी करवा रहे थे. उन्हें भी पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया गया. प्राथमिकी में कहा गया है कि पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम पचंबा थाना क्षेत्र के धोबीडीह के टिंकू उर्फ रियाज अंसारी एवं दुसरा ने मो़ इकबाल बताया. प्राथमिकी में कहा गया है कि सात बैलगाड़ी पर लदा कच्चा कोयला करीब 5 टन, एक बजाज डिस्कवर बाइक एवं एक बैलगाड़ी जब्त किया गया है वहीं सात बैलगाड़ियों को नष्ट कर दिया गया है. मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने बताया कि कांड संख्या 28/2020 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले का अनुसंधान पीएसआई गौरव कुमार करेंगे.

Conclusion:इधर मंगलवार को पचम्बा थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह के नेतृत्व में दूसरे दिन भी छापेमारी की गयी और बैलगाड़ियों को नष्ट करते हुवे कोयला जब्त किया गया. वहीं पुलिस धनबाद व गिरिडीह के उन तस्करों को भी खोज रही है जो इस अवैध कारोबार में शामिल हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.