ETV Bharat / city

गिरिडीह में विवाहिता की संदेहास्पद मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

author img

By

Published : Jun 21, 2022, 10:40 PM IST

गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के ताराटांड में विवाहिता का संदिग्ध शव मिला है. ससुराल वालों ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात कही है. लेकिन मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

death of married woman in Giridih
गिरिडीह में विवाहिता की संदेहास्पद मौत

गिरिडीहः बेंगाबाद थाना क्षेत्र के ताराटांड़ में विवाहिता का शव मिला है. विवाहिता के ससुराल वाले फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात कर रहे है. वहीं, मायका पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप लगाया है. संदिग्ध मौत की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा.

यह भी पढ़ेंःप्रेम प्रसंग विवाद के बीच लड़की के भाई की संदिग्ध मौत, कथित प्रेमी पर लगा हत्या का आरोप

मिली जानकारी के अनुसार जमुआ प्रखंड के हीरोडीह थाना के सुरजा गांव के रहने वाले सुजीत रजक की बेटी खुशबू कुमारी की शादी चार वर्ष पहले ताराटांड़ के रहने वाले घनश्याम रजक के पुत्र पवन रजक के साथ हुई थी. विवाहिता के ममेरे भाई दीपक रजक ने बताया कि शादी के कुछ माह के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के रूप में रुपये की मांग करने लगे थे. पैसे का डिमांड पूरा नहीं किये जाने पर उसको प्रताड़ित किया जाता था और मारपीट की जाती थी. उन्होंने कहा कि शरीर पर चोट का निशान होने के साथ साथ ब्लड भी लगा था. उन्होंने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुये थाने में लिखित शिकायत की है.

बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने कहा कि घटनास्थल पर पुलिस पहुंची तो शव खाट पर लेटाया गया था. पूछताछ से पता चला है कि विवाहिता फांसी लगाकर आत्महत्या की है. दरवाजा तोड़ कर शव बाहर निकाला गया था. वहीं, मायके पक्ष के लोग हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि विवाहिता के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.