ETV Bharat / city

गिरिडीह: नक्सलियों के खौफ की जद में सड़क निर्माण, सुरक्षा के बाद ही शुरू होगा काम

author img

By

Published : Dec 11, 2020, 7:01 AM IST

गिरिडीह में नक्सलियों के डर की वजह से सड़क निर्माण की महत्वपूर्ण योजनाएं बंद पड़ी हुई हैं. नक्सलियों के खौफ से पीरटांड़ प्रखंड में पुल का निर्माण नहीं हो पा रहा. वहीं भेलवाघाटी की सड़क का काम अधर में लटका है. विभाग की मानें तो सुरक्षा के बगैर इन इलाकों में काम करना असंभव है. देखिए ईटीवी भारत की रिपोर्ट

Road construction stopped in giridih
निर्माणाधीन पुल

गिरिडीह: नक्सल प्रभावित गिरिडीह जिला में माओवादियों का खौफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हाल के दिनों में नक्सली घटनाएं भी हुई हैं. यहां नक्सलियों के खौफ की वजह से महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण अधर में है. जिन सड़कों का निर्माण कार्य बाधित हुआ है उनमें पीरटांड़ प्रखंड में चिरकी से पलमा सड़क के देवरी प्रखंड में भेलवाघाटी सड़क शामिल है. पथ निर्माण विभाग के अधिकारी भी कहते हैं कि इलाका काफी संवेदनशील है. इन इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बगैर काम नहीं हो सकता. ऐसे में पुलिस से सुरक्षा की मांग की गयी है. सुरक्षा की व्यवस्था होते ही काम शुरू हो जाएगा.

देखें पूरी खबर

पुलिस की मौजूदगी में ही शुरू हुआ था काम

जानकारी के अनुसार चिरकी पलमा पथ काफी महत्वपूर्ण सड़क है. इस सड़क बनाने का काम चार दशकों से चल रहा था लेकिन हर बार नक्सली ही काम में बाधा डाल रहे थे. लगभग दो वर्ष पूर्व इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ तो पुलिस की तैनाती कर काम कराया गया. ऐसे में सड़क निर्माण का काम काफी हद तक पूरा भी हुआ लेकिन पिछले साल नक्सलियों ने उत्पात मचाया था. इसके बाद काफी दिनों तक सड़क निर्माण का कार्य बंद रहा था. अभी काम फिर से शुरू हुआ तो इसके साथ ही नक्सलियों की चहलकदमी भी बढ़ गयी.

ये भी पढ़ें-रांची नगर निगम ने चलाया अतिक्रमण मुक्त अभियान, वसूला गया 27500 रुपये का जुर्माना

नक्सलियों की गतिविधि बढ़ते ही इस रोड पर 14 किमी पर बन रहे पुल का काम बंद करा दिया गया. इसी तरह देवरी प्रखंड में भी भेलवाघाटी सड़क का निर्माण कार्य अभी बंद कराया गया है. यह सड़क ही महत्वपूर्ण सड़क है. हालांकि, यह दोनों इलाका पूरी तरह नक्सल प्रभावित है. दोनों इलाके में नक्सलियों की ओर से आये दिन घटनाओं को अंजाम दिया जाता है.

क्या कहते हैं अधिकारी

पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता जयकांत राम बताते हैं कि चिरकी पलमा पथ का काम लगभग पूरा होने वाला है लेकिन इस पथ पर खरपोका के आगे 14 किमी पर अभी निर्माण कार्य बंद है. उन्होंने कहा कि यह इलाका पूरी तरह संवेदनशील है और यहां पर सुरक्षा के बगैर काम नहीं हो सकता. इसी तरह भेलवाघाटी सड़क का निर्माण कार्य सुरक्षा कारणों की वजह से अभी बंद किया गया है. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जबतक सुरक्षा नहीं मिलेगी तबतक काम नहीं चलेगा. उन्होंने बताया कि पूर्व में डीसी एसपी के निर्देश पर सुरक्षा बल मुहैया कराया गया था जिसके बाद सड़क का काम काफी हद तक हो सका था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.