बगोदर, गिरिडीहः बगोदर प्रखंड के शिव मंदिर हरिहरधाम महाशिवरात्रि को लेकर सज-धज कर तैयार है. शिवरात्रि को लेकर मंदिर का रंग-रोगन आकर्षक ढंग से किया जा रहा है. शिवरात्रि के मौके पर यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. इस मंदिर की ऊंचाई 65 फीट है. देखने में शिव लिंगाकार है. मान्यता है कि यहां पूजा-अर्चना करने से मन्नतें पूरी होती हैं.
शिवरात्रि में होती है विशेष पूजा
महाशिवरात्रि में यहां विशेष पूजा की जाती है. मंदिर के पुजारी विजय पाठक के अनुसार उस दिन यहां चारों पहर भगवान शिव की पूजा की जाती है और रात्रि में शिव-पार्वती विवाह का आयोजन किया जाता है. इसके अलावा मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रात्रि में आयोजित होता है.
आभूषण पहनकर मंदिर नहीं आने की अपील
महाशिवरात्रि में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. भीड़ में चोर-उच्चकों के द्वारा महिलाओं से आभूषणों की चोरी किए जाने की संभावना बनी रहती है. सावन पूर्णिमा में इस तरह के मामले कई बार सामने आ चुके हैं. इसे देखते हुए मंदिर के प्रबंधक भीम यादव ने महिला श्रद्धालुओं से आभूषण पहनकर पूजा-अर्चना करने के लिए मंदिर नहीं आने की अपील की है.