ETV Bharat / city

गिरिडीह: थानेदार ने कर दी आरोपी के ससुरालवालों की पिटाई, आक्रोशित ग्रामीणों ने बना लिया बंधक

author img

By

Published : Jul 9, 2020, 10:34 AM IST

गिरिडीह के बिरनी थाना प्रभारी ने एक कांड के आरोपी के रिश्तेदारों की पिटाई कर दी. इस मामले को लेकर लोग आक्रोशित हो गए और थानेदार को ही बंधक बना लिया. घंटों तक थानेदार की फजीहत होती रही. बाद में अधिकारियों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ.

police officer beaten the in-laws of the accused in giridih
थानेदार ने की आरोपी के ससुरालवालों की पिटाई

गिरिडीहः जिले के बिरनी थाना प्रभारी पर एक कांड के आरोपी के ससुरालवालों की पिटाई करने का आरोप लगा है. आरोप है कि थानेदार ने कांड के आरोपी के साला, सास और साले की बेटी को पीट डाला. इस घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए और थाना प्रभारी सुरेश कुमार मंडल को बंधक बना लिया. यह घटना बिरनी के मुरैना गांव की है.

देखें पूरी खबर

दरअसल, पिछले दिनों एक कांड का आरोपी रविंद्र कुमार यादव को बिरनी थाना प्रभारी ने पकड़ा था. आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए परेशान थाना प्रभारी बुधवार को आरोपी के ससुराल आ धमके. यहां पुलिस ने आरोपी के ससुरालवालों को पीट डाला. इस घटना के बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और थाना प्रभारी को लोगों ने घेर लिया. पूरे गांव के लोग एकत्रित हो गए और थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

सूचना पर पहुंचे पदाधिकारी

इधर, थाना प्रभारी के बंधक बनाए जाने की जानकारी लगते ही बिरनी सीओ संदीप मधेशिया और पुलिस निरीक्षक रामनारायण चौधरी दलबल के साथ गांव पहुंचे. यहां पर भाकपा माले के सीताराम सिंह समेत कई जन प्रतिनिधि भी पहुंचे. पदाधिकारियों और मौजूद प्रबुद्ध लोगों के समझाने के बाद मामला शांत हुआ और तीन घंटे के बाद थानेदार को छोड़ा गया. इस दौरान ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को माफी मांगने और दोषी पुलिसकर्मी पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग रखी.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में बढ़ी अफीम-गांजे की तस्करी, झारखंड-ओडिशा बने डिलीवरी हब

थानेदार के खिलाफ लिखित शिकायत

इस घटना को लेकर पीड़िता कौशल्या देवी ने बिरनी थानेदार और अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ पुलिस निरीक्षक को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की. उन्होंने कहा कि 'बुधवार को थानेदार सुरेश अचानक घर पहुंचे और भद्दी-भद्दी गाली देते हुए मेरे पुत्र रामप्रवेश यादव को लाठी से पीटना शुरू कर दिया. जब हमलोग बचाने के लिए गए तो मुझे और मेरी बहु समेत मेरी नतनी की भी पिटाई की. वहीं, पारा चौकीदार छोटू बैठा और अन्य पुलिसकर्मियों ने भी उसके साथ काफी अभद्र व्यवहार किया. हल्ला सुनकर ग्रामीण दौड़े और वरीय पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस निरीक्षक के आने पर हमलोगों की जान बची'.

ये भी पढ़ें-JMM सांसद विजय हांसदा हुए होम क्वॉरेंटाइन, लोगों से की चाइनीज वस्तुओं के बहिष्कार करने की अपील

नहीं चलेगी गुंडागर्दी: सीताराम

इस दौरान प्रखंड के पूर्व प्रमुख और भाकपा माले नेता सीताराम सिंह ने कहा कि थाना प्रभारी सुरेश कुमार मंडल के क्रिया कलाप से जिला पुलिस को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है. यहां किसी की गुंडागर्दी नहीं चलेगी. कहा कि इस मामले से बगोदर विधायक बिनोद कुमार सिंह और गिरिडीह के एसपी को अवगत करा दिया गया है. एसपी गिरिडीह ने कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.

मामले की होगी जांच: पुलिस निरीक्षक

पुलिस निरीक्षक आरएन चौधरी ने कहा कि कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है. उन्होंने कहा अगर कोई भी गलती करता है तो कानून उसे भी सजा देती है. कहा कि कौशल्या देवी के द्वारा बिरनी थाना प्रभारी और अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन मिला है. हर पहलुओं पर जांच की जाएगी, जिसके बाद जो साक्ष्य निकलकर आएगा उसे गिरिडीह एसपी को लिखित रूप से अवगत करा दिया जाएगा.

क्या कहते हैं सीओ

सीओ संदीप मधेसिया ने कहा कि मुरैना के ग्रामीणों ने काफी धैर्य का परिचय दिया है, जिसके लिए ये लोग धन्यवाद के पात्र है. प्रथम दृष्ट्या यह प्रतीत हो रहा है कि थाना प्रभारी ने गलती की है. इसके साथ ही यह भी जानकारी मिली है की पुलिस कई बार आरोपी युवक के ससुराल में छापेमारी करने आ चुके हैं. पुलिस को जनता के साथ समन्वय बनाने की जरूरत है. वहीं, थाना प्रभारी सुरेश कुमार मंडल ने कहा कि जो आरोप लगा है उसकी जांच अधिकारी कर रहे हैं.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.