ETV Bharat / city

बोलबम के जयकारों से गूंज उठा बगोदर का हरिहरधाम, श्रद्धालुओं की शिव मंदिर में लगी लंबी कतारें

author img

By

Published : Feb 21, 2020, 2:26 PM IST

महाशिवरात्रि हिंदूओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है. ऐसी मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन ही शिवलिंग की उत्पत्ति हुई थी, यही कारण है कि सदियों से फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि मनाई जाती है.

People worshiped Shiva in Harihardham temple in giridih
बोल बम के जयकारों से गूंज उठा शिव मंदिरबोल बम के जयकारों से गूंज उठा शिव मंदिर

बगोदर, गिरिडीह: प्रखंड के प्रसिद्ध शिव मंदिर हरिहरधाम में महाशिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. श्रद्धालुओं ने यहां बाबा भोले पर जलाभिषेक के साथ पूजा-अर्चना की. सूरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही.

वीडियो में देखें पूरी खबर

मंदिर में सुबह 5 बजे से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हुआ. मंदिर के पुजारी वेदांती पाठक ने बताया कि सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी हुई है. बाबा भोले पर जलाभिषेक कर लोग पूजा अर्चना कर रहे हैं. मंदिर के प्रबंधक भीम यादव ने बताया कि रात में धूमधाम के साथ शिव-पार्वती विवाह महोत्सव मनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- इस बार महाशिवरात्रि पर अद्भुत संयोग, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि

इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. इधर, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस भी मुस्तैद रही. गौरतलब है कि शिव मंदिर की ऊंचाई 65 फीट है. मंदिर शिवलिंगाकार है. मान्यता है कि यहां पूजा-अर्चना करने से सभी मन्नतें पूरी होती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.