ETV Bharat / city

शिव मंदिर हरिहरधाम के सौंदर्यीकरण में लापरवाही पर बिगड़े विधायक, ठेकेदार को लगाई जमकर फटकार

author img

By

Published : Feb 17, 2022, 1:11 PM IST

Updated : Feb 17, 2022, 2:31 PM IST

गिरिडीह में मंदिर सौदर्यीकरण के नाम पर गड़बड़ी करने पर विधायक ने ठेकेदार को फटकार लगाई है. बिना ईंट सोलिंग के फर्श ढलाई के बाद विधायक ने ठेकेदार को दूसरी बार निर्माण का आदेश दिया है. विधायक के निर्देश के बाद ढलाई तोड़कर फर्श बनाया जा रहा है.

Temple Beautification in Giridih
गिरिडीह में मंदिर सौदर्यीकरण

गिरिडीह: मंदिर के सौदर्यीकरण में गड़बड़ी करना ठेकेदार को भारी पड़ गया है. निर्माण कार्य में बरती गई अनियमितता सामने आने के बाद ठेकेदार को दूसरी बार काम कराना पड़ रहा है.

ये भी पढे़ं- गिरिडीह में अवैध लॉटरी के टिकट का गोरखधंधा, 15 हजार लॉटरी टिकट जब्त

ठेकेदार कर रहा था गड़बड़ी

दरअसल पूरा मामला बगोदर प्रखंड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल शिव मंदिर हरिहरधाम का है. जहां पर्यटन विभाग के द्वारा 52 लाख की लागत से सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है. इसी के तहत बैगरे ईंट सोलिंग किए जमीन की ढलाई की जा रही थी. जिसकी जानकारी विधायक विनोद सिंह को हुई तब विधायक ने ठेकेदार को ढलाई तोड़ने और ईट का सोलिंग बिछाकर ढलाई करने का निर्देश दिया. इसके बाद ढलाई तोड़कर ईंट सोलिंग का काम शुरू कर दिया गया. बता दें कि विहिप के जिला मंत्री धीरेंद्र कुमार की नजर जब इस गड़बड़ी की ओर गई तब उन्होंने विधायक विनोद कुमार सिंह और संबंधित जेई को इस मामले से अवगत कराया था.

देखें वीडियो

ठेकेदार को विधायक की फटकार
इससे पहले विधायक विनोद कुमार सिंह ने बगोदर के हरिहर धाम पहुंचकर सौंदर्यीकरण काम का जायजा लिया. काम के दौरान लापरवाही दिखने पर विधायक ने ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि काम में अनियमितता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. विधायक की फटकार के बाद मंदिर में दूसरी बार काम शुरू किया गया.

Last Updated : Feb 17, 2022, 2:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.