ETV Bharat / city

दामाद की हत्या का आरोपी ससुर गिरफ्तार, एक सप्ताह पूर्व कुएं में मिली थी लाश

author img

By

Published : Oct 20, 2020, 10:28 PM IST

गिरिडीह में दामाद की हत्या के आरोप में उसके ससुर को मुफस्सिल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के पिता जितन यादव ने रंजीत की पत्नी, सास, ससुर और दो रिश्तेदार पर हत्या कर शव को कुएं में डालने का आरोप लगाया था.

arrested Father-in-law accused of murdering son-in-law in giridih, man killed in giridih, crime news of giridih, गिरिडीह में दामाद की हत्या का आरोपी ससुर गिरफ्तार, गिरिडीह में एक शख्स की हत्या, गिरिडीह में अपराध की खबरें
घटनास्थल की तस्वीर

गिरिडीह: दामाद की हत्या के आरोपी ससुर को मुफस्सिल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी रामलखन यादव को कोविड-19 और मेडिकल जांच के बाद अदालत में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया. मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है.

कुएं से मिला था शव

अपने बेटे के छठियारी में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फुलची भरकट्टा अपने ससुराल आए युवक का शव 13 अक्टूबर की सुबह कुएं में मिला था. मृतक इसी थाना क्षेत्र के गादी श्रीरामपुर निवासी 23 वर्षीय रंजीत कुमार यादव था. रंजीत का शव उसके ससुराल के ठीक पास के कुएं में मिला था.

ये भी पढ़ें- राज्यभर में 22 अक्टूबर को कांग्रेस की पीसी, कहा- केंद्र सरकार की गलत नीतियों को करेंगे उजागर

पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी

मृतक के पिता जीतन यादव ने रंजीत की पत्नी, सास, ससुर और दो रिश्तेदार पर हत्या कर शव को कुएं में डालने का आरोप लगाया था. हालांकि, मृतक के ससुराल वाले रंजीत की मौत में किसी तरह का उनका दोष और हाथ होने से साफ इनकार कर रहे हैं. इस मामले जीतन के दर्ज कराए गए प्राथमिकी में मृतक के ससुर रामलखन यादव, रिश्तेदार विवेक यासदव और विष्णु यादव, सास आशा देवी और पत्नी आरती देवी नामजद अभियुक्त हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.