ETV Bharat / city

जेएमएम ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- भाजपा के लिए दिखावा है महिला सम्मान की बात

author img

By

Published : Dec 5, 2020, 7:21 PM IST

Updated : Dec 5, 2020, 10:13 PM IST

महिला अधिकारी के प्रति भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी के भाई नुनूलाल की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद जेएमएम और कांग्रेस हमलावर हो गयी है. जेएमएम के गिरिडीह जिलाध्यक्ष ने भाजपा पर सीधा हमला बोला है. वहीं, कांग्रेस ने बीजेपी के कथनी और करनी पर सवाल उठाया है.

JMM targeted BJP over women in giridih
जेएमएम ने बीजेपी पर बोला हमला

गिरिडीह: भाजपा विधायक दल के नेता सह राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के अनुज नुनूलाल द्वारा गिरिडीह की एसडीएम प्रेरणा दीक्षित के प्रति की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद जेएमएम के साथ कांग्रेस ने भी भाजपा पर हमला बोला है. जेएमएम के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने पहले बालू की तस्करी के खिलाफ एसडीएम की कार्यवाई पर भाजपा के आंदोलन को नौटंकी बताया है.

देखिए पूरी खबर

उन्होंने कहा है कि प्रशासन नियमानुसार ही काम कर रहा है. वहीं, नुनूलाल के द्वारा की गयी टिप्पणी को भी जेएमएम जिलाध्यक्ष ने गलत करार दिया है. जिलाध्यक्ष संजय ने कहा कि बाबूलाल मरांडी के अनुज द्वारा महिला अधिकारी के प्रति दिया गया वक्तव्य निंदनीय है. एक ओर भाजपा बेटी की सुरक्षा की बात कहती है. वहीं, उनकी पार्टी के बड़े नेता के भाई सह भाजपा नेता नुनूलाल मरांडी द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी किया जाना यह बताता है कि भाजपा की कथनी व करनी में कितना अंतर है.

ये भी पढ़ें: गिरिडीह: बाबूलाल मरांडी के भाई के बिगड़े बोल, एसडीएम पर की आपत्तिजनक टिप्पणी

कांग्रेस ने भी की निंदा

कांग्रेस नेता सतीश केडिया ने भी नुनूलाल मरांडी के बयान की निंदा की है. सतीश ने वीडियो बयान जारी कर भाजपा पर हमला बोला है. कहा कि महिला सम्मान की बड़ी बड़ी बातें करने वाली पार्टी का असली चेहरा उजागर हो गया है. यहां बता दें कि बालू तस्करी के खिलाफ हो रहे कार्रवाई को भाजपा ने गलत बताया है और 8 दिसंबर को आंदोलन की घोषणा कर रखी है. इस आंदोलन की तैयारी में भाजपा के नेता जुटे हुए हैं. इस बीच नुनूलाल मरांडी ने सदर एसडीएम के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया है. इसके बाद से गिरिडीह का राजनीतिक पारा गर्म है.

Last Updated : Dec 5, 2020, 10:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.