ETV Bharat / city

सावधान! यहां घूम रहा खूंखार सियार, अब तक 13 लोगों को किया लहूलुहान

author img

By

Published : Sep 20, 2020, 4:31 AM IST

गिरिडीह के गावां और तिसरी में सियार ने आतंक मचा रखा है. इन दोनों प्रखंडों में सियार ने कई ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया है.

Jackal attacked many people in Giridih, Jackal in Giridih, Villagers scared of jackal in Giridih, गिरिडीह में  सियार ने कई लोगों पर किया हमला, गिरिडीह में सियार, गिरिडीह में सियार का खौफ
घायल महिला

जमुआ, गिरिडीह: जिले के गावां और तिसरी प्रखंड में इन दिनों सियार ने आतंक मचा रखा है. इन दोनों प्रखंडों में अब तक 13 लोगों को सियार ने जख्मी किया है. सभी का इलाज अस्पताल में किया गया है.

सियार का आतंक

जानकारी के अनुसार, गावां थाना क्षेत्र के चेरवा और कुरची में शनिवार को सियार के काटने से दो लोग जख्मी हो गए. घायलों में चेरवा की 60 वर्षीय महिला निरिया देवी और कुरवी की 19 वर्षीय सोनम कुमारी शामिल है. बताया जाता है कि चेरवा निवासी निरिया देवी पति छेदन महतो अपने घर से सड़क की ओर जा रहे थे. तभी अचानक एक सियार ने उसे काटकर जख्मी कर दिया.

ये भी पढ़ें- प्रेमी युगल समेत एक लड़की को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, जंगल में मिलने पहुंचे थे तीनों

कई लोगों को किया घायल

इधर, कुरची निवासी युवती पर भी सियार ने हमला कर दिया. सियार के हमले से दोनों बुरी तरह जख्मी हो गईं. दोनों का इलाज गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. वहीं, तिसरी प्रखंड के गुमगी राउतडीह के 11 महिल- पुरुष और बच्चों को सियार ने काट कर घायल कर दिया है. सभी घायलों का तिसरी अस्पताल में इलाज किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.