ETV Bharat / city

बगोदर में मॉडल डिग्री कॉलेज का होगा निर्माण, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और प्रदेश शिक्षा मंत्री ने किया का शिलान्यास

author img

By

Published : Aug 16, 2022, 10:53 PM IST

Updated : Aug 16, 2022, 11:02 PM IST

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी, प्रदेश के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के अलावा बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने मॉडल डिग्री कॉलेज भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. कृषि फॉर्म के पांच एकड़ जमीन पर मॉडल डीग्री डिग्री कॉलेज का भवन बनना है.

Foundation stone laid for construction of model degree college in Bagodar
Foundation stone laid for construction of model degree college in Bagodar

बगोदर, गिरिडीह: केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी (Union Minister of State for Education Annapurna Devi), प्रदेश के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Education Minister Jagarnath Mahto) और बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने मॉडल डिग्री कॉलेज भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया है. बगोदर प्रखंड के लोग पिछले कई सालों से इसकी मांग कर रहे थे.

बगोदर प्रखंड सभागार में डिग्री कॉलेज के लिए नारियल फोड़कर शिलान्यास किया गया. बगोदर मुख्यालय के कृषि फॉर्म के पांच एकड़ जमीन पर मॉडल डिग्री कॉलेज का भवन बनना है. शिलान्यास के मौके पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि इलाके के लिए यह एक बड़ी सौगात है. डिग्री कॉलेज का संचालन शुरू होने के बाद डिग्री की शिक्षा के लिए छात्र-छात्राओं को अब बाहर नहीं जाना होगा. उन्हें स्थानीय स्तर पर डिग्री की शिक्षा मिलने लगेगी.

देखें वीडियो

यहां शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने अपने विभाग की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में जो भी कमियां रह गई है उसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. विभाग में खाली पड़े पदों पर भी बहाली की प्रक्रिया जारी है. बहुत जल्दी हीं शिक्षकों की बहाली होगी. विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि डिग्री कॉलेज की स्वीकृति के लिए वे शुरू से प्रयासरत थे, अंततः डिग्री कॉलेज की स्वीकृति मिल गई जो इलाके के शिक्षा जगत के लिए एक बेहतर कदम हैं.

डिग्री कॉलेज के अस्तित्व में आने के बाद इस इलाके के छात्राओं को दूर-दराज जाना नहीं पड़ेगा. उन्होंने बगोदर इलाके में केंद्रीय विधालय निर्माण की जरूरत पर भी जोर दिया. 13 करोड़ 19 लाख की लागत से यहां डिग्री कॉलेज का निर्माण कार्य चल रहा है. संचालन एमओ उमाशंकर प्रसाद एवं अध्यक्षता बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता ने किया.

Last Updated :Aug 16, 2022, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.