ETV Bharat / city

नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को मिली सफलता, विस्फोटक, पोस्टर समेत बैनर बरामद

author img

By

Published : May 31, 2020, 9:09 PM IST

Search campaign conducted against Naxalites
गिरिडीह पुलिस को मिली बड़ी सफलता

गिरिडीह पुलिस को नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ सफलता मिली है. इस बार नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए विस्फोटक के साथ-साथ पोस्टर और बैनर बरामद किया गया है.

गिरिडीहः पारसनाथ पर्वत की तलहटी में नक्सलियों ने विस्फोटक के साथ-साथ कारतूस, पोस्टर बैनर छिपाकर रखा था. जिसकी भनक गिरिडीह के एसपी सुरेद्र कुमार झा को लग गयी. इसके बाद इलाके में सर्च अभियान चला रही पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने पारसनाथ पहाड़ के उपरनगर से 8 एमएम का जिंदा कारतूस-76 पीस, पॉइन्ट 303 का 22 कारतूस इलेक्ट्रिक डेटोनेटर 45 पीस, नक्सली साहित्य, बैनर, पोस्टर और कैसेट्स बरामद किया है. यह सफलता एएसपी दीपक कुमार के नेतृत्व वाली टीम को मिली है.

Search campaign conducted against Naxalites
विस्फोटक बरामद

ये भी पढ़ें- अलकोर होटल मामले में हाई कोर्ट में पीआईएल दायर, एसआईटी गठन कर जांच की मांग

बताया जाता है कि इलाके में नक्सली मूवमेंट की सूचना पर एएसपी दीपक कुमार के नेतृत्व में पारसनाथ के इलाके में सर्च अभियान चल रहा था. इसी दौरान एसपी को सूचना मिली की उपरनगर में तलहटी में छिपकर विस्फोटक रखा गया है. जिसके बाद कई घण्टों तक सर्च अभियान चलाया गया और यह सफलता मिली. इस अभियान में 154 बटालियन के सेकेंड इन कमांड अजय रजनीकर, सहायक कमाण्डेन्ट संजय और निमियाघाट थाना प्रभारी शामिल रहे.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.