ETV Bharat / city

प्रशासन और भाकपा माले में बनी थी टकराहट की संभावना, घोषणा के बाद माहौल हुआ शांत

author img

By

Published : Jan 12, 2020, 6:15 PM IST

बगोदर बस स्टैंड में शहीद विधायक महेंद्र सिंह की प्रतिमा स्थापित करने के सवाल को लेकर यहां का माहौल एक सप्ताह से गर्म है. भाकपा माले और प्रशासन के बीच ठनी भी दिखी. हालांकि अभी माहौल शांत है.

Giridih CPI ML, Bagodar's news, martyr MLA Mahendra Singh, गिरिडीह सीपीआईएमएल, बगोदर की खबर, शहीद विधायक महेंद्र सिंह
भाकपा माले की रैली

बगोदर, गिरिडीहः बगोदर बस स्टैंड में शहीद विधायक महेंद्र सिंह की प्रतिमा स्थापित करने के सवाल को लेकर यहां का माहौल एक सप्ताह से गर्म है. प्रतिमा स्थापित करने पर बीजेपी के किए गए विरोध के बाद प्रशासन ने इसपर रोक लगाने का लगातार प्रयास किया.

देखें पूरी खबर

लगाया गया था धारा-144
बता दें कि प्रतिमा स्थापित करने के लिए भाकपा माले ने बस स्टैंड स्थित गोलंबर के सौंदर्यीकरण का काम 6 जनवरी से शुरू किया था. इसके बाद 7 जनवरी को देर शाम प्रशासन ने गोलंबर में धारा 144 लागू कर दिया, जो अब भी लागू है. हालांकि 144 का यहां कोई असर नहीं दिख रहा था. भाकपा माले ने सौंदर्यीकरण का कार्य जारी रखा. इससे भाकपा माले के खिलाफ प्रशासन की नाराजगी भी कायम थी. इसी बीच भाजपा ने भी बस स्टैंड परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगाने का निर्णय लेते हुए निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें- पूर्व मंत्रियों को दोबारा मंत्रिमंडल में जगह मिले जरूरी नहीं, उपयोगिता के आधार पर मंत्रिमंडल में मिलेगी जगह: कांग्रेस


प्रतिमा लगाने की सूचना पर प्रशासन ने दिखाई सख्ती
पुलिस प्रशासन को सूचना मिली थी कि रविवार को गोलंबर में भाकपा माले ने महेंद्र सिंह की प्रतिमा स्थापित कर रहा है. धारा 144 के बीच प्रतिमा स्थापित करने की बात प्रशासन के खिलाफ जा रहा था. इसे देखते हुए यहां प्रतिमा स्थापित नहीं किया जा सके, इसके लिए प्रशासन ने बस स्टैंड को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया. डीडसी मुकूंद दास, एसडीएम राम कुमार मंडल, बगोदर और डुमरी एसडीपीओ सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी तैनात थे.

घंटों तक गर्म रहा माहौल
दूसरी ओर भाकपा माले के भी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पार्टी ऑफिस में जुट गए थे. इसी बीच भाकपा माले ने जब यह घोषणा की कर दी कि फिलहाल आज यहां प्रतिमा स्थापित नहीं की जाएगी. इसके बाद माहौल शांत हो गया. हालांकि इसके पूर्व यहां का माहौल घंटों तक गर्म रहा.

ये भी पढ़ें- झारखंड कैसे होगा साक्षर? 19 साल बाद भी स्कूलों में नहीं नियुक्त हुए प्राचार्य


हर हाल में लगाई जाएगी प्रतिमाः विनोद सिंह
इधर, भाकपा माले ने इस मामले को लेकर बगोदर में मार्च निकाला. विधायक विनोद सिंह भी मार्च में शामिल थे. मौके पर विधायक विनोद कुमार सिंह ने दो टूक में कहा कि गोलंबर में हर हाल में महेंद्र सिंह की प्रतिमा लगाई जाएगी. इसके लिए पार्टी हर कुर्बानी देने को तैयार है.

ये भी पढ़ें- कोयलांचल से खत्म होगा अपराधियों का आंतक, पुलिस ने शुरू किया 'ऑपरेशन अमन'

ड्रोन कैमरे से रखी जा रही थी नजर
भाकपा माले के सभा के दौरान प्रशासन ने ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी हुई थी. दूसरी बस स्टैंड परिसर में नजर रखने के लिए कई सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए.

Intro:प्रशासन और भाकपा माले में बनी थी टकराहट की संभावना, घोषणा के बाद माहौल हुआ शांत

बगोदर/गिरिडीह


Body:बगोदर/गिरिडीहः बगोदर बस स्टैंड में शहीद विधायक महेंद्र सिंह का प्रतिमा स्थापित करने के सवाल को लेकर यहां का माहौल एक सप्ताह से गर्म है. प्रतिमा स्थापित करने का भाजपा के द्वारा किए गए विरोध के बाद प्रशासन के द्वारा इसपर रोक लगाने का लगातार प्रयास किया गया. प्रतिमा स्थापित करने के लिए भाकपा माले के द्वारा बस स्टैंड स्थित गोलंबर की सौंदर्यीकरण का काम 6 जनवरी से शुरू किया गया था. इसके बाद 7 जनवरी को देर शाम में प्रशासन के द्वारा गोलंबर में धारा 144 लागू कर दिया गया जो अब भी लागू है. हालांकि 144 का यहां कोई असर नहीं दिख रहा था. भाकपा माले के द्वारा सौंदर्यीकरण का कार्य जारी रखा गया था. इससे भाकपा माले के खिलाफ प्रशासन की नाराजगी भी कायम थी. इसी बीच भाजपा ने भी बस स्टैंड परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी बाजपेयी का प्रतिमा लगाने का निर्णय लेते हुए निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया.


प्रतिमा लगाने की सूचना पर प्रशासन ने दिखाई सख्ती

पुलिस प्रशासन को सूचना मिली थी कि आज रविवार को गोलंबर में भाकपा माले के द्वारा महेंद्र सिंह का प्रतिमा स्थापित किया जाना है. धारा 144 के बीच प्रतिमा स्थापित करने की बात प्रशासन के खिलाफ जा रहा था. इसे देखते हुए यहां प्रतिमा स्थापित नहीं किया जा सके, इसके लिए प्रशासन ने बस स्टैंड को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. डीडसी मुकूंद दास, एसडीएम राम कुमार मंडल, बगोदर और डुमरी एसडीपीओ सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी यहां तैनात थे. अग्नि शमन वाहन को भी मुस्तैद रखा गया था. इससे यह संभावना लगने लग रहा था कि इस माहौल में प्रतिमा स्थापित करने के लिए भाकपा माले के लोग पहुंचते हैं तो निश्चित हीं टकराहट होगी. यह चर्चा भी यहां जोरों पर था. इसे देखते हुए बस स्टैंड की फूटपाथी दुकानों को बंद करा दिया गया था. दूसरी ओर भाकपा माले के भी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पार्टी ऑफिस में जुट गए थे. इसी बीच भाकपा माले के द्वारा जब यह घोषणा की गई कि फिलहाल आज यहां प्रतिमा स्थापित नहीं की जाएगी. इसके बाद माहौल शांत हो गया. हालांकि इसके पूर्व यहां का माहौल घंटों तक गर्म रहा था.


हर हाल में लगाई जाएगी प्रतिमाः विनोद सिंह

इधर भाकपा माले के द्वारा इसी मामले को लेकर बगोदर में मार्च निकाला गया. विधायक विनोद सिंह भी मार्च में शामिल थे. तत्पश्चात बस स्टैंड परिसर में सभा की गई. मौके पर विधायक विनोद कुमार सिंह ने दो टूक में कहा कि गोलंबर में हर हाल में महेंद्र सिंह की प्रतिमा लगाई जाएगी. इसके लिए पार्टी हर कुर्बानी देने को तैयार है.प्रतिमा कबतक लगाई जाएगी, इस बात का जिक्र नहीं किया गया है. दूसरी ओर डीडीसी मुकूंद दास ने कहा कि नियम संगत तरीके से प्रतिमा नहीं लगाया जा रहा है.सरकार से प्रतिमा स्थापित करने के लिए ऑर्डर ले ले. प्रशासन को कोई आपत्ति नहीं है. नियम के खिलाफ प्रतिमा लगाई जाएगी तो प्रशासन भी नियम संगत तरीके से कार्रवाई करेगी.


ड्रोन कैमरे से रखी जा रही थी नजर

भाकपा माले के सभा के दौरान प्रशासन के द्वारा ड्रोन कैमरा चलाया गया. इसके सहारे माहौल पर नजर बनाए रखने का प्रयास किया गया. दूसरी ओर प्रशासन के दौरान आज के हीं दिन बस स्टैंड परिसर में नजर रखने के लिए कई सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए.




Conclusion:विनोद सिंह, बगोदर विधायक

मुकूंद दास, डीडीसी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.