ETV Bharat / city

गिरिडीह: व्यवसाई ने दस लाख रुपए रंगदारी मांगने का 21 लोगों पर लगाया आरोप, थाने में मामला दर्ज

author img

By

Published : Jan 28, 2020, 5:50 AM IST

Businessman accused 21 people of demanding extortion money in giridih
सरिया थाना क्षेत्र

गिरिडीह के सरिया बाजार के व्यवसाई ने दस लाख रुपए रंगदारी मांगने का 6 नामजद और 15 अज्ञात लोगों पर आरोप लगाया है. सरिया थाना क्षेत्र में इन लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया है.

गिरिडीह: जिले के सरिया बाजार के व्यवसाई सुभाष मोदी ने सोमवार को सरिया थाना में एक आवेदन देकर दस लाख रुपए रंगदारी मांगने और 25 हजार नगदी, सोना के चेन की छीनतई करने का आरोप लगाया है. यह आरोप 6 नामजद और 15 अज्ञात लोगों पर लगाया है. दुकान में पहुंच कर गाली-गलौज, धक्का-मुक्की करने समेत 25 हजार नगदी, छिनतई और सोने का चेन, अंगूठी छीन लेने का मामला दर्ज कराया है.

व्यवसाई सुभाष मोदी ने कहा कि सोमवार की सुबह गल्लू मंडल, नारायन मंडल, पचु मंडल, अजय मंडल, रामप्रसाद मंडल, सुरेंद्र मंडल के अलावा 10 से 15 अज्ञात लोगों ने दुकान के सामने जबरदस्ती ट्रेक्टर से ईटा गिराने लगे. जिसका विरोध किया तब ये लोग गाली-गलौज, धक्का-मुक्की करने लगे. इसी बीच इन लोगों ने मेरे पॉकेट से 25 हजार नगदी, गले से सोने का चेन और अंगूठी भी छीन लिया. व्यवसाई डर से अपना दुकान बंद करने लगा तो इन लोगों ने धमकी दी कि10 लाख रुपया दो नहीं तो दुकान खाली करना पड़ेगा और जान से मार देंगे.

ये भी देखें- बंधु तिर्की जल्द थामेंगे कांग्रेस का दामन, कहा- देश और राज्य के हालात से लड़ने के लिए राष्ट्रीय मंच की जरूरत

इधर घटना के तुरंत बाद दर्जनों की संख्या में व्यवसाई एकजुट हो गए और एसडीपीओ विनोद कुमार महतो से भी मिले और न्याय की गुहार लगाई. व्यवसाईयों ने बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह से मामले की शिकायत की है. दूसरी ओर आरोपी पक्ष के नारायन मंडल, पचु मंडल, अजय मंडल ने कहा कि ये छिनतई मारपीट और रंगदारी की बात बिल्कुल गलत है.

Intro:

बगोदर, गिरिडीह


सरिया थाना क्षेत्र के सरिया बाजार के व्यवसाई सुभाष मोदी ने सोमवार को सरिया थाना में एक आवेदन देकर दस लाख रुपए रंगदारी मांगने व 25 हजार नगदी व सोना के चेन की छीनतई करने का आरोप लगाया है. Body:यह आरोप 6 नामजद व 15 अज्ञात लोगों पर लगाया है. दुकान में पहुंच कर गाली गलौज धक्का मुक्की करने समेत 25 हजार नगदी छिनतई एवम सोने का चेन व अंगूठी छीन लेने का मामला दर्ज कराया है। कहा है कि सोमवार की सुबह गल्लू मंडल बड़की सरिया एवम नारायन मंडल, पचु मंडल, अजय मंडल, रामप्रसाद मंडल, सुरेंद्र मंडल के अलावा 10 से 15 अज्ञात लोगों ने मेरे दुकान के सामने जबरदस्ती ट्रेक्टर से ईटा गिराने लगे. जिसका विरोध किया तब ये लोग गाली गलौज धक्का मुक्की करने लगे. इसी बीच इनलोगो ने मेरे पॉकेट से 25 हजार नगदी,गले से सोने का चेन व अंगूठी भी छीन लिया.मैं डर से अपना दुकान बंद करने लगा तो इनलोगो ने धमकी दी कि ऐसे काम नही चलेगा या तो 10 लाख रुपया दो नही तो दुकान खाली करना पड़ेगा नही तो जान से मार देंगे.इधर घटना के तुरंत बाद दर्जनों की संख्या में व्यवसाई एकजुट हो गए और एसडीपीओ विनोद कुमार महतो से भी मिले व न्याय की गुहार लगाई. Conclusion:व्यवसाईयों ने बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह से मामले की शिकायत की है. दूसरी ओर आरोपी पक्ष के नारायन मंडल, पचु मंडल, अजय मंडल ने कहा कि ये छिनतई मारपीट व रंगदारी की बात बिल्कुल गलत है. हमलोग ईट लेकर जरूर गए थे चुकी जिस दुकान में सुभाष मोदी कार्यरत है वह भाड़े पर है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.