ETV Bharat / city

पत्थर खदान-क्रशर की रायल्टी के पैसों से मिली पुल निर्माण की स्वीकृति, विधायक ने किया शिलान्यास

author img

By

Published : Nov 9, 2021, 10:41 PM IST

गिरिडीह में पत्थर खदान और क्रशर की रायल्टी के पैसोें से पहली बार पुल निर्माण की स्वीकृति मिली है. मंगलवार को बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने पुल निर्माण की आधारशिला रखी.

bridge-construction-got-approval-from-royalty-money-of-stone-mines-and-crushers-in-giridih
गिरिडीह में पुल निर्माण

बगोदर,गिरिडीह: पत्थर खदान और क्रशर के रायल्टी पैसे से जिला में पहली बार पुल निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है. बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह के प्रयास से यह संभव हुआ है. 40 लाख की लागत से पुल का निर्माण बगोदर प्रखंड के कुदर पंचायत अंतर्गत पलकियादह नदी में किया जाएगा. मंगलवार को विधायक ने निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. यह पुल दो प्रखंड़ों के कई गांवों में आपस में जोड़ेगा.

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह: पुराना पुल निर्माण कार्य जल्द होगा शुरू, चार दिनों तक रहेगी पानी की समस्या

इस मौके पर बगोदर विधायक ने कहा कि पलकियादह नदी में पुल का निर्माण बहुत जरूरी था. इसे देखते हुए पुल का निर्माण कार्य की स्वीकृति दिलायी गयी है. उन्होंने बताया कि बगोदर प्रखंड के धरगुल्ली-कूदर और सरिया प्रखंड के घुठियापेसरा में संचालित पत्थर खदान एवं क्रशर से सरकार को मिलने वाली रायल्टी के पैसों से पुल का निर्माण किया जाएगा.



मुंडरों पंचायत में लाखों की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास
बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह की ओर से बगोदर प्रखंड के मुंडरों पंचायत में लाखों रुपए की विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया. 15वीं वित की राशि एवं जिला परिषद मद से विकास योजनाओं की स्वीकृति मिली है. मौके पर जिप सदस्य पूनम महतो, मुखिया प्रतिनिधि उमेश मंडल, भाकपा माले नेता पवन महतो, पूरन महतो, शिव शंकर महतो समेत कई लोग उपस्थित हुए.

दो प्रखंडों के बीच कम होंगी दूरियां
पलकियादह नदी में पुल बनने से बगोदर और सरिया प्रखंड के क्षेत्र के गांवों की दूरियां कम होंगी. बगोदर प्रखंड के धरगुल्ली, कुदर एवं सरिया प्रखंड के घुठियापेसरा पंचायत के कई गांवों को यह पुल जोड़ेगा एवं गांवों की दूरियां कम होंगी, साथ ही आवागमन में सुविधाएं मुहैया होगी.

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में भारी बारिश के कारण पुल ध्वस्त, प्रखंड मुख्यालय से टूटा 10 गांवों का संपर्क


दो महीने पूर्व नदी में बहा था किसान
पलकियादह नदी में पुल नहीं रहने से दो महीने पूर्व बारिश के मौसम में एक किसान बह गया था. वह नदी पार कर रहा था, इसी दौरान पानी के तेज बहाव में बह गया था. दूसरे दिन उसका शव नदी किनारे मिला था, वो सरिया थाना के गरमुंडों का रहने वाला था. इसके एक साल पूर्व इसी नदी में बहने से एक चौकीदार की भी मौत हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.