ETV Bharat / city

गोदाम में छापा, हो रही थी अनाज की कालाबाजारी

author img

By

Published : Aug 24, 2019, 5:45 PM IST

गिरिडीह के देवरी थाना क्षेत्र के कोदंबरी स्थित एक गोदाम बीडीओ के नेतृत्व में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान गोदाम से 450 बोरा चावल जब्त किया गया है. हालांकि पुलिस को देखते हुए कारोबारी फरार हो गया.

गोदाम में छापा

गिरिडीह/जमुआ: देवरी थाना क्षेत्र के कोदंबरी स्थित एक गोदाम से चार सौ पचास बोरा चावल जब्त किया गया है. बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी के नेतृत्व में छापेमारी कर उक्त कार्रवाई की गई. छापेमारी की टीम कोदंबरी स्थित गोदाम के पास पहुंचते ही चावल का कारोबारी मौके से फरार हो गया.

गोदाम में छापा

बीडीओ के नेतृत्व में की गई छापेमारी
इस दौरान बीडीओ के नेतृत्व में की गई छापेमारी में चार सौ पचास बोरी चावल और चावल के गोदाम से खाली किए गए जुट की बोरियों को जब्त किया गया. अनुमान लगाया जा रहा है की उक्त चावल पीडीएस दुकानदारों से खरीदी गई है.

ये भी पढ़ें- चाकू की नोक पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

मुकदमा दर्ज करने का निर्देश
बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी ने बताया कि खोरीमहुआ के अनुमंडल पदाधिकारी को सुचना मिली थी की कोदंबरी में पीडीएस का चावल ट्रक में लादकर बाहर भेजा जा रहा है. सूचना पर देवरी और हिरोडीह पुलिस के साथ कोदंबरी स्थित एक गोदाम में छापेमारी की गई. जब्त किए गए चावल को देवरी पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं इस मामले में आपूर्ति पदाधिकारी को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया गया है.

Intro:जमुआ/गिरिडीह। देवरी थाना क्षेत्र के कोदम्बरी स्थित एक गोदाम से चार सौ पचास (450) बोरा से चावल जब्त किया गया। बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी के नेतृत्व में छापेमारी कर उक्त कार्रवाई की गयी। छापेमारी की टीम कोदम्बरी स्थित गोदाम के पास पहुंचते हीं चावल का कारोबारी मौके से फरार हो गया। Body:इस दौरान बीडीओ के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में  चार सौ पचास बोरी चावल व चावल के गोदाम से खाली किए गए जुट की बोरियों को जब्त किया गया। अनुमान लगाया जा रहा है की उक्त चावल पीडीएस दुकानदारों से खरीदा गया है। 

छापेमारी टीम में देवरी के आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन, हिरोडीह थाना के एसआई हसनैन अंसारी, देवरी थाना के एएसआई भरत जी दुबे शामिल थे।

Conclusion:इस बावत बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी ने बताया की खोरीमहुआ के अनुमंडल पदाधिकारी को सुचना मिली थी की कोदम्बरी में पीडीएस का चावल ट्रक में लादकर बाहर भेजा जा रहा है। सुचना पर देवरी व हिरोडीह पुलिस के साथ कोदम्बरी स्थित एक गोदाम में छापेमारी की गयी। इस दौरान चार सौ पचास से भी अधिक बोरी में भरकर रखे चावल को चावल को जब्त कर लिया। कहा की जब्त किए गए चावल को देवरी पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं इस मामले में आपूर्ति पदाधिकारी को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।

बाइट बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी।

 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.