गिरिडीह: नगर थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक विजय तिर्की ने आत्महत्या कर ली है. मृतक का शव उसके घर के कमरे में मिला. घटना के बाद मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को कब्जे में लिया गया और जांच शुरू की गयी है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी बिनोद रवानी, सीओ रविंद्र कुमार सिन्हा, नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो दलबल के साथ पहुंचे.
ये भी पढ़ें-रामगढ़ के गोला रेलवे साइडिंग में अपराधियों की ताबड़तोड़ फायरिंग, दो सुरक्षाकर्मी घायल
जानकारी केअनुसार शुक्रवार की शाम को ड्यूटी करने के बाद विजय पैदल ही अपने घर पहुंचे थे. इसके बाद सुबह में उनके मोबाइल पर घंटी बजती रही लेकिन फोन नहीं उठा. बाद गुमला से मृतक की पत्नी ने नगर पुलिस को सूचना दी कि उनके पति फोन नहीं उठा रहे हैं. इसके बाद नगर थाना से एक जवान को विजय के घर भेजा गया. जवान जब विजय के घर पहुंचा तो देखा कि एक चाहरदीवारी के अंदर दो कमरे हैं. एक में रसोई है जिसका दरवाजा खुला है. वहीं, दूसरा कमरा अंदर से बंद है. पीछे की तरफ की खिड़की को धकेला गया तो खिड़की खुल गई. इसके बाद फांसी के फंदे से झूलते शव पर जवान की नजर पड़ी. जवान ने मामले से थाना प्रभारी को अवगत कराया.
बेड पर मिला मोबाइल
अधिकारी भी पहुंचे तो छत से लेकर कमरे के हर कोने का मुआयना किया गया लेकिन कहीं से भी कमरे के अंदर दाखिल होने की जगह नहीं थी. इसके बाद कमरे के दरवाजे को तोड़ा गया. दंडाधिकारी के साथ पुलिस अधिकारी अंदर गए तो पाया कि शव के पास एक मोबाइल तो दूसरा मोबाइल थोड़ी दूरी पर है.
6 माह पहले खरीदा था घर
इधर बताया गया कि 6 माह पहले ही विजय ने इस मकान को खरीदा था. वह, यहीं पर रहता था. बताया गया कि मृतक गुमला जिले का रहनेवाला था और पिछले तीन वर्षों से नगर थाना में पदस्थापित था.