ETV Bharat / city

दुमका में बारूदी सुरंग विस्फोट सहित 30 कांडों का आरोपी नक्सली नंदलाल गिरफ्तार, कई एजेंसियां कर रहीं पूछताछ

author img

By

Published : Jul 7, 2022, 10:06 PM IST

गिरिडीह पुलिस के हत्थे चढ़ा नक्सली नन्दलाल उर्फ हितेश से लगातार पूछताछ की जा रही है. पुलिस, सीआरपीएफ के अलावा विभिन्न एजेंसियां लगातार पूछताछ कर रही है और संगठन के राज उगलाने का प्रयास किया जा रहा है.

Naxalite Nandlal
गिरफ्तार नक्सली नंदलाल दुमका में बारूदी सुरंग विस्फोट सहित 30 कांडों का है आरोपी

गिरिडीहः गिरिडीह पुलिस ने जिस 25 लाख के इनामी नक्सली भाकपा माओवादी स्पेशल एरिया कमिटी सदस्य नंदलाल मांझी उर्फ हितेश को गिरफ्तार किया है, उससे लगातार पूछताछ की जा रही है. गुरुवार की देर रात तक पुलिस-सीआरपीएफ के अलाधिकारियों के साथ साथ विभिन्न खुफिया एजेंसियां पूछताछ की है. पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को मिली है. हालांकि गुरुवार की रात तक पुलिस ने इस मामले पर कुछ भी विशेष जानकारी नहीं दी है.

यह भी पढ़ेंःशिकंजे में इनामी नक्सली नंदलाल मांझी उर्फ पवित्र, पत्नी भी गिरफ्तार




पुलिस अधिकारी सूत्रों ने बताया कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में दुमका जिले के शिकारीपाड़ा के अश्नाजोड़ इलाके में बारूदी सुरंग विस्फोट कर निर्वाचन कर्मियों और सुरक्षाकर्मियों के वाहन को उड़ाने में नंदलाल शामिल था. इस नक्सली वारदात में छह निर्वाचन कर्मी और दो पुलिसकर्मी की मृत्यु हो गई थी. इस घटना में सात अन्य घायल हो गये थे. नक्सलियों ने मतदान कर वापस लौट रहे निर्वाचन कर्मियों और पुलिस कर्मियों के वाहन को निशाना बनाया था. बताया जा रहा है कि अभी तक पड़ताल में नंदलाल के खिलाफ दुमका में 26 और गिरिडीह में 6 नक्सली कांड दर्ज है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि नन्दलाल और किन किन कांड में शामिल था. गिरफ्तार नक्सली नंदलाल से पुलिस संगठन का राज उगलवाने में लगी है. नंदलाल से पूछताछ के लिए दुमका पुलिस की टीम भी गिरिडीह पहुंची है.


जमानत पर है नंदलाल की पत्नीः बता दें कि जिले के पीरटांड़ थाने की पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के 25 लाख के इनामी नक्सली नंदलाल को पीरटांड़ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. नंदलाल नक्सली संगठन में स्पेशल एरिया कमिटी का सदस्य है. नंदलाल मुख्य रूप से गिरिडीह जिले के पीरटांड़ प्रखंड के जोजराबेड़ा का रहनेवाला है. गिरफ्तारी के वक्त नंदलाल की पत्नी चांदमुनी भी उसके साथ थी. हालांकि, नंदलाल की पत्नी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस ने चांदमुनी के गिरफ्तारी से इंकार किया है. नंदलाल की पत्नी के खिलाफ दुमका जिले में तीन नक्सली केस दर्ज है. लेकिन तीनों में वह जमानत पर है. नंदलाल की पत्नी के खिलाफ गिरिडीह जिले में एक भी केस नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.