ETV Bharat / city

पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 16, 2020, 5:15 PM IST

दुमका पुलिस ने काठीकुंड थाना क्षेत्र से चार वाहन चोर को पुलिस गिरफ्तार किया. यह चोर गिरोह पिछले कई महीनों से वाहनों की चोरी कर उसका नंबर प्लेट बदल बेचा करता था. जिसे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया है, उसमें से दो पाकुड़ जिले और दो दुमका जिले के रहने वाले हैं.

Police arrested 4 vehicle thieves in dumka
चार चोर गिरफ्तार

दुमकाः पुलिस ने काठीकुंड थाना क्षेत्र के आमगाछी इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. यह गिरोह पिछले कई महीनों से वाहनों की चोरी कर रहा था और उसका नकली कागजात बनाकर डुप्लीकेट नंबर प्लेट के साथ भेज दिया जाता था. वहां से आकर पुलिस ने चार चोरी के चार बाइक और एक कार भी बरामद किया है.

देखें पूरी खबर
इन चार लोगों की हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया है, उसमें दो पाकुड़ जिले और दो दुमका जिले के रहने वाले हैं. गिरफ्तार मुस्ताक मियां और जाफर मियां पाकुड़ जिले के पाकुड़िया थाना क्षेत्र के धोबना गांव के रहने वाले हैं, जबकि हसन अंसारी दुमका के शिकारीपाड़ा थाना के धनबदिया गांव और शहीद अंसारी मुफस्सिल थाना के धनबारी गांव के रहने वाला है.

ये भी पढ़ें- पुलिस फोर्स पर कोरोना का कहर, 96 जवान संक्रमण के शिकार


क्या कहते हैं एसपी अंबर लकड़ा

दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि इस गिरोह का तार कई जिले में फैला हुआ है. इस गिरोह द्वारा पहले वाहन की चोरी की जाती थी फिर उसका नकली नंबर लगाकर लोगों को बेच दिया जाता था. एसपी ने कहा कि पूछताछ में आधार पर और भी वाहनों की खोज की जा रही है, जल्द और भी सफलता मिलने की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.