दुमका में फिर नाबालिग लड़की बनी वहशी दरिंदे का शिकार, यौन शोषण के बाद हत्याकर पेड़ से लटकाया शव, सीएम ने जताया दुख

author img

By

Published : Sep 3, 2022, 5:18 PM IST

Updated : Sep 3, 2022, 11:09 PM IST

Etv Bharat

दुमका में एक बार फिर से नाबालिग लड़की के साथ यौन शोषण और हत्या (Murder after sexual abuse with minor) का मामला सामने आया है. मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने भी दुख जताया है.

दुमका: अभी पेट्रोल से जलाई गई नाबालिग का मामला ठंडा भी नहीं हुआ है कि दुमका में एक बार फिर नाबालिग लड़की की हत्या कर दी गई है (Murder after sexual abuse with minor). यह मामला रानीश्वर थाना क्षेत्र का है. हत्यारे ने मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ से लटका दिया था, लेकिन पुलिस ने जब उसका पोस्टमार्टम कराया तो पता चला कि उसकी हत्या की गई है. यह भी जानकारी प्राप्त हुई है कि वह गर्भवती थी. जानकारी के मुताबिक मृतक मजदूरी का काम करती थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी राज मिस्त्री को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. रविवार को उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: पेट्रोल से जली नाबालिग की मौत के बाद शहर में था तनाव, सरकारी पंडाल में थाना प्रभारी लगाने लगे ठुमके, हुए सस्पेंड


रानीश्वर थाना क्षेत्र की रहने वाली थी मृतक: पुलिस को मृतक की शिनाख्त करने में थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन छानबीन में पता चला कि वह दुमका जिले के रानीश्वर थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. फौरन उसके परिवार को बुलाया गया तो पता चला कि किशोरी मजदूरी का काम करती थी और प्रतिदिन रानीश्वर से आती जाती थी. कभी कभी वह जामा थाना में अपनी मौसी के घर मे भी रुक जाती. इधर उसका संपर्क एक राज मिस्त्री से हो गया था दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चला जिसके दौराव वह गर्भवती हो गई.

डॉ लुईस मरांडी, भाजपा नेत्री



डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने दी जानकारी: दुमका डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने जानकारी दी कि इस मामले के आरोपी युवक की गिरफ्तारी हो चुकी है. लड़की नाबालिग है और वह गर्भवती थी. इस मामले में आईपीसी की धारा 376, 302 और पॉक्सो एक्ट की धारा लगाई गई है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि उसने हत्या क्यों की गई.

पूर्व मंत्री डॉ लुईस मरांडी पहुंची रानीश्वर थाना क्षेत्र: घटना की जानकारी पाकर भाजपा नेत्री और रघुवर सरकार में मंत्री रही लुईस मरांडी को मिली वह रानीश्वर थाना क्षेत्र पहुंची और पुलिस अधिकारियों से बात की. उन्होंने कहा कि लगातार दुमका की बेटियों के साथ इस तरह की घटना हो रही है. इस मामले की गहन जांच होनी चाहिए और दोषियों पर आवश्यक कार्रवाई होनी चाहिए.

  • दुमका में हुई घटना से मर्माहत हूँ। उक्त मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही मैंने @DumkaPolice को न्याय सुनिश्चित करने हेतु सख्त कानूनी कदम उठाने का निर्देश दिया है। परमात्मा दिवंगत बिटिया को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।

    — Hemant Soren (@HemantSorenJMM) September 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने भी ट्वीट कर लिखा 'दुमका में हुई घटना से मर्माहत हूं. उक्त मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही मैंने दुमका पुलिस को न्याय सुनिश्चित करने के लिए सख्त कानूनी कदम उठाने का निर्देश दिया है. परमात्मा दिवंगत बिटिया को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे.'

Last Updated :Sep 3, 2022, 11:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.